स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कप्तान शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC) 2025-27 साइकल में 1000 रन पूरे करने से 196 रन दूर हैं। गिल एक साइकल में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बनेंगे। गिल ने अब तक इस साइकल में 6 टेस्ट मैचों में 804 रन बनाए हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 57 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

गिल के पास चौथे भारतीय बनने का मौका गिल के वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 196 रन बनाते ही 1000 रन पूरा हो जाएंगे। इसके साथ ही वह अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बाद WTC के एक साइकल में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे। रहाणे ने WTC के पहले साइकल में 1159 रन, रोहित ने 1094 रन, और जायसवाल ने WTC 2023-2025 में 1798 रन बनाए थे।
गिल इंग्लैंड दौरे के टॉप रन स्कोरर थे इससे पहले, इंग्लैंड दौरे पर खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में गिल ने 754 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने इसी इंग्लैंड सीरीज से WTC 2025-27 साइकल की शुरुआत की थी। उस सीरीज में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे,जबकि इंग्लैंड के जो रूट 537 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे।

जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका गिल के सामने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। WTC के एक साइकल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट के नाम है, जिन्होंने WTC 2023-2025 में 22 मैचों में 1968 रन बनाए। गिल के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने शानदार मौका है। भारत को इस साइकल में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो-दो टेस्ट, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने हैं। इन मैचों में गिल के पास रन बनाने का मौका है।
गिल ने बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई गिल ने न केवल अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है, बल्कि कप्तानी में भी अपनी छाप छोड़ी है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का उनका फैसला भारतीय टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ है। इंग्लैंड दौरे पर पहली बार उन्हें कप्तान बनाया गया। उन्होंने अपनी कप्तानी में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाई थी।
———————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
विमेंस वर्ल्ड कप में आज ENG Vs BAN:इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी; वनडे में दूसरी बार आमने-सामने

विमेंस वर्ल्ड कप में आज चार बार की चैंपियन इंग्लैंड का सामना लीग स्टेज में बांग्लादेश से हो रहा है। गुवाहाटी में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। मैच दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। पूरी खबर