भोपाल के करीब 60 इलाकों में बुधवार को 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
.
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें कैलाश नगर, पल्लवी नगर, भारत नगर, बसंतकुंज, 6 नंबर स्टॉप, भैरोपुर, लाऊखेड़ी, गोविंदपुरा, गांधीनगर, आशाराम चौराहा, इंद्रपुरी, विवेकानंद कॉलोनी समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कैलाश नगर, सांई रेजीडेंसी, सतनाम परिसर, मूल रेजीडेंसी, सर्वोदय कॉलोनी, डीके देवस्थली फेस-1 और 2, पल्लवी नगर, ओपेल रेजीडेंसी, विस्टोरिया पार्क, सुरेंद्र रेजीडेंसी, पारस विला, सहयोग विहार, प्रधान स्टेट एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक साउथ एवेन्यू, श्वेता कॉम्पलेक्स, अयंकार कॉलोनी, भारत नगर, बसंतकुंज, डीके गोल्ड, दाना पानी, अंसल प्रधान, 6 नंबर स्टॉप एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक शीतल हाइट, सांई पार्क, कौशल नगर, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, फॉरच्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी, ड्रीम लैंड कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सागर बंगलो, बीडीए, गोविंदपुरा, बंजारा बस्ती, न्यू जेल क्षेत्र, ऋषि विला कॉलोनी, पतंजलि कॉलोनी, एयरपोर्ट कॉलोनी, लाऊखेड़ी एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आशाराम चौराहा, गांधी नगर मार्केट, अर्जुन वार्ड, प्रताप वार्ड, धाकड़ चौराहा, इंद्रपुरी ए, बी-सी सेक्टर, मंदाकिनी परिसर, लक्ष्मी नगर, सुंदर नगर, रजत नगर, विवेकानंद कॉलोनी, कल्पना नगर एवं आसपास के इलाके।