ग्वालियर में जमीन विवाद में फायरिंग, तीन गिरफ्तार: भाजपा नेता समेत 8 पर केस दर्ज, सीन रिक्रिएशन करने बदमाशों को पैदल घटनास्थल ले गई पुलिस – Gwalior News

ग्वालियर में जमीन विवाद में फायरिंग, तीन गिरफ्तार:  भाजपा नेता समेत 8 पर केस दर्ज, सीन रिक्रिएशन करने बदमाशों को पैदल घटनास्थल ले गई पुलिस – Gwalior News


ग्वालियर के गिरवाई गांव में रविवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी झड़प हुई। इस दौरान बदमाशों ने लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग किए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फायरिंग और मारपी

.

भाजपा नेता गौरव कुशवाहा रविवार दोपहर करीब 3 बजे अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ आठ गाड़ियों में गिरवाई गांव पहुंचा था। उनके हाथों में लाइसेंसी हथियार थे। उन्होंने किसान नरेंद्र कुशवाहा के भाई राजकुमार कुशवाहा पर बंदूक तानकर जमीन खाली करने की धमकी दी।

परिवार ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान गौरव कुशवाहा और उसके साथियों ने हवाई फायरिंग की। गांव वालों ने पथराव कर बदमाशों को खदेड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

गिरवाई थाना पुलिस ने नरेंद्र कुशवाहा की शिकायत और वीडियो साक्ष्य के आधार पर मास्टर माइंड मनोज शर्मा (संतोष पांडे का दामाद), भाजपा नेता गौरव कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, विनोद पाल, सतीश कुशवाहा, गोलू चौहान, राजू उर्फ सुनील राजावत, राजेंद्र यादव पर मामला दर्ज किया।

तीन आरोपी गिरफ्तार, सीन रिक्रिएट के लिए निकाला जुलूस

पुलिस ने सोमवार देर रात तीन आरोपियों मनोज शर्मा, राजू उर्फ सुनील राजावत और राजेंद्र यादव (निवासी सेवा नगर) को गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और सीन रिक्रिएट करने के लिए बदमाशों को गिरवाई थाने से घटनास्थल तक ले गई।

डीएसपी चंद्रभान सिंह चढ़ार ने बताया कि

जमीन विवाद के पीछे संतोष पांडे के दामाद मनोज शर्मा का हाथ है। मनोज ने पूछताछ में बताया कि उसने यह जमीन भाजपा नेता गौरव कुशवाहा और उसके साथियों के साथ 10 करोड़ रुपए में एग्रीमेंट की थी, जिसमें 1 करोड़ रुपए एडवांस दिया था। नरेंद्र कुशवाहा के परिवार से जमीन खाली कराने की जिम्मेदारी गौरव ने राजू और सुनील राजावत को दी थी।

QuoteImage

14 बीघा जमीन को लेकर पुराना पारिवारिक विवाद

नागदेवता मंदिर क्षत्री बाजार निवासी कृष्ण कमल दीक्षित और उनके भाई कृष्ण दत्त दीक्षित की बहन संतोष पांडे के बीच गिरवाई की 14 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। कृष्ण कमल दीक्षित के निधन के बाद से यह विवाद बढ़ गया।

यह जमीन कुशवाहा परिवार पिछले चार पीढ़ियों से बटाई पर लेकर खेती कर रहा है। वर्तमान में नरेंद्र, राजकुमार और दीपक कुशवाहा अपने परिवार के साथ जमीन पर बने मकान में रहते हैं और बटाई का पैसा कृष्णदत्त दीक्षित को देते हैं।

संतोष पांडे को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने अपने हिस्से को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की, जो फिलहाल अभी विचाराधीन (पेंडिंग) है। इसके बावजूद रविवार को बदमाश हथियार लेकर जमीन खाली कराने पहुंचे थे।

अभी भी फरार हैं 5 आरोपी

पुलिस के अनुसार, इस मामले में भाजपा नेता गौरव कुशवाहा, गोलू चौहान, विनोद, दिनेश, सतीश फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।

———– ग्वालियर के गिरवाई गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार दोपहर खूनी झड़प हुई। इस दौरान बदमाशों द्वारा लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग भी की गई थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे भाजपा नेता गौरव कुशवाहा अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ आठ गाड़ियों में मौके पर पहुंचा था। उनके हाथों में लाइसेंसी हथियार थे। बदमाशों ने किसान नरेंद्र कुशवाहा के भाई राजकुमार पर बंदूक तानकर जमीन खाली करने की धमकी दी।

राजकुमार और उनके परिवार ने इसका विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों और परिवार के सदस्यों के बीच मारपीट हो गई। इसी दौरान बदमाशों ने अपने लाइसेंसी हथियारों से हवाई फायर किए। राजकुमार और अन्य परिजनों के विरोध करते हुए पथराव किया था तो बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें झड़प और हवाई फायर करते हुए बदमाश कैद हुए थे। बदमाशों के भागने के बाद नरेंद्र कुशवाहा ने गिरवाई थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था और नरेंद्र कुशवाहा की शिकायत तथा वीडियो के आधार पर गौरव कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, विनोद पाल, सतीश कुशवाहा, मनोज शर्मा, गोलू चौहान समेत आठ लोगों पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी और पुलिस ने इस मामले में सोमवार देर रात को मनोज शर्मा, राजू उर्फ सुनील राजावत और राजेंद्र पुत्र कप्तान सिंह यादव निवासी सेवा नगर को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों को पकड़े जाने के बाद पुलिस सीन रिएक्ट करने के लिए सोमवार रात बदमाशों को गिरवाई थाने से सड़कों पर जुलूस निकालकर घटनास्थल तक ले गई थी। इस मामले में अभी इस मामले का मास्टरमाइंड संतोष पांडे का दामाद मनोज शर्मा,भाजपा नेता गौरव कुशवाहा, गोलू चौहान, विनोद, दिनेश, सतीश सहित करीब 10 बदमाश अभी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी चंद्रभान सिंह चढ़ार ने बताया कि जमीन की मालकिन बता रही संतोष पांडे के दामाद मनोज शर्मा, भाजपा नेता गौरव कुशवाहा और सुनील कुशवाहा का और सुनील कुशवाहा ने रचा हुआ थारचा हुआ था, पकड़े गए मनोज शर्मा ने पूछताछ में खुलासा करते हुए बताएं कि उसने 10 करोड रुपए में जमीन का एग्रीमेंट गौरव और उसके साथियों के साथ किया था। एडवांस मे वह 1 करोड़ ले चुका है, नरेंद्र कुशवाहा की परिवार से जमीन खाली करने के लिए गौरव ने राजू और सुनील राजावत निवासी गोला का मंदिर को ठेका दिया था इस जमीन पर नरेंद्र कुशवाहा राजकुमार कुशवाहा और उसका परिवार सालों से बटाई पर लेकर खेती कर रहे हैं।

बता दें कि नागदेवता मंदिर क्षत्री बाजार निवासी कृष्ण कमल दीक्षित और उनके भाई कृष्ण दत्त दीक्षित का बहन संतोष पांडेय से गिरवाई में 14 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जमीन की कीमत वर्तमान में करोड़ों की है, पूर्व में कृष्ण कमल दीक्षित का निधन हो गया है। इस जमीन को कुशवाहा परिवार चार पीढ़ियों से बंटाई पर लेता आ रहा है। वर्तमान में नरेंद्र, उनके बड़े भाई राजकुमार, दीपक और उनके परिवार ने जमीन को बंटाई पर ले रखा है। पूरा परिवार जमीन पर ही मकान बनाकर रहता है। जमीन की बंटाई का पूरा पैसा वह कृष्णदत्त दीक्षित को देते हैं।लेकिन यह बात उनकी बहन संतोष को पसंद नहीं है। उन्होंने अपने हिस्से को लेकर कोर्ट में भाई के खिलाफ याचिका दायर कर रखी है। यह मामला अभी कोर्ट में पेंडिंग हैं। इसके बावजूद भी बदमाशों ने हथियार की दम पर नरेंद्र के परिवार को जमील खाली करने के लिए पहुंचे थे।



Source link