Tips and Tricks: हम अक्सर घर की सफाई तो रोज करते हैं, लेकिन दीवारों की सफाई पर ध्यान नहीं दे पाते. धीरे-धीरे दीवारों पर धूल, दाग और निशान जमने लगते हैं, जिससे घर का पूरा लुक फीका पड़ जाता है,लेकिन अच्छी बात यह है कि आपको हर बार दीवारों को पुतवाने की जरूरत नहीं. आज हम आपको बताएंगे ऐसे 5 आसान घरेलू उपाय, जिनसे आपकी दीवारें मिनटों में नई जैसी चमक उठेंगी.
दूसरा तरीका – बेकिंग सोडा का इस्तेमालअगर दीवार पर पेन या हाथों के निशान हैं, तो बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर लगाएं. दो चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और स्पंज की मदद से दीवार पर लगाएं. कुछ मिनट बाद सूखने पर साफ कपड़े से पोंछ दें. यह तरीका बच्चों वाले घरों के लिए सबसे कारगर है, क्योंकि यह हल्के दागों को बिना पेंट खराब किए साफ कर देता है.
तीसरा तरीका – नींबू और नमक का घोलनींबू का रस और नमक मिलाकर तैयार किया गया घोल दीवारों पर जमा चिकनाई और फफूंदी को साफ करता है. यह घोल खासतौर पर रसोई की दीवारों के लिए उपयोगी है, जहां तेल और धुएं की वजह से दीवारें चिपचिपी हो जाती हैं. घोल को स्पंज में लेकर दीवार पर रगड़ें और कुछ देर बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें. दीवार न केवल साफ होगी बल्कि उसमें हल्की नींबू जैसी ताजगी भी आएगी.
चौथा तरीका – हल्के साबुन और गर्म पानी का प्रयोगअगर आपकी दीवारें वॉशेबल पेंट से पुताई गई हैं, तो साबुन और गर्म पानी का तरीका अपनाएं. एक बाल्टी गर्म पानी में थोड़ा-सा लिक्विड सोप डालें, और मुलायम कपड़े से दीवार को ऊपर से नीचे की ओर साफ करें. यह तरीका दीवारों पर जमी रोज़मर्रा की धूल को हटाने में बेहद आसान और सुरक्षित है. ध्यान रखें, दीवार को बहुत गीला न करें, बस हल्के गीले कपड़े से ही सफाई करें.
पांचवां तरीका – टूथपेस्ट से हटाएं दागयह तरीका थोड़ा अनोखा है लेकिन बेहद असरदार. दीवार पर पेन, पेंसिल या मार्कर के निशान हों तो थोड़ा-सा टूथपेस्ट लें और पुराने टूथब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें. कुछ ही सेकंड में दाग गायब हो जाएंगे. बाद में सूखे कपड़े से पोंछ दें. यह तरीका पेंट को नुकसान नहीं पहुंचाता और दीवार को नई जैसी बना देता है.
अतिरिक्त टिप- दीवारों की सुंदरता बनाए रखने के लिए महीने में एक बार हल्की सफाई जरूर करें. फर्नीचर को दीवार से थोड़ा दूर रखें ताकि रगड़ के निशान न पड़ें. अगर दीवारों पर फफूंदी बनने लगे तो तुरंत सिरका या नींबू का घोल लगाएं ताकि यह फैलने न पाए.
दीवारों की सफाई मुश्किल नहीं, बस सही तरीके की जरूरत होती है. इन पांच घरेलू उपायों से आप बिना ज्यादा खर्च और मेहनत के अपने घर की दीवारों को चमका सकते हैं. पेंट फिर से कराने की जरूरत नहीं, बस कुछ मिनट दीजिए और दीवारें फिर से नई जैसी नजर आएंगी.