जिन 3 मेट्रो स्टेशन को लेकर आपत्ति, उन पर मंथन: भोपाल की ब्लू लाइन पर स्टेशनों को कवर्ड करने का सुझाव; दिल्ली में भी ऐसे स्टेशन – Bhopal News

जिन 3 मेट्रो स्टेशन को लेकर आपत्ति, उन पर मंथन:  भोपाल की ब्लू लाइन पर स्टेशनों को कवर्ड करने का सुझाव; दिल्ली में भी ऐसे स्टेशन – Bhopal News


भोपाल में मेट्रो की ऑरेंज और ब्लू लाइन पर काम चल रहा है।

भोपाल में ब्लू लाइन के जिन 3 मेट्रो स्टेशन को लेकर आपत्ति सामने आई है, उन पर मंथन तेज हो गया है। पुलिस ने 14 में से तीन स्टेशन- कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल), लाल परेड ग्राउंड और रोशनपुरा स्टेशन को प्रस्तावित जगह से शिफ्ट करने का प्रस्ताव

.

अफसरों का कहना है कि तीनों स्टेशनों को कवर्ड करने की बात कही गई है। दिल्ली में भी ऐसे स्टेशन है। इससे न तो पैसेंजर को कोई दिक्कत होगी और न ही कार्यक्रमों में कोई व्यवधान आएगा। हालांकि, संयुक्त बैठक में ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी।

बता दें कि मिंटो हॉल में बड़े राजनीतिक और सरकारी इवेंट्स होते हैं तो लाल परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता-गणतंत्र दिवस के आयोजन और बड़ी सभाएं होती हैं। पुलिस के साथ हुई दो बैठकों के बाद शिफ्टिंग को लेकर कवायद की जा रही है। बाकी 11 स्टेशन को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। तीनों स्टेशन को लेकर बीच का रास्ता निकाला जा रहा है।

सीएमआरएस की एक टीम सितंबर में आ चुकी है।

इधर, ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल रन किए जाने की तैयारियां की जा रही है। इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो को हरी झंडी दिखाने आ सकते हैं। इससे पहले 25 सितंबर को कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम भोपाल आ चुकी है। जिसने एम्स से सुभाषनगर के बीच 6.22Km हिस्से का निरीक्षण किया था।

अब दूसरी टीम भी जल्द आने वाली है। इसके बाद दोनों टीमों की कॉमन रिपोर्ट सामने आएगी। निरीक्षण में यदि सबकुछ पैमाने और सुरक्षा के लिहाज से परफेक्ट मिलता है तो सीएमआरएस की टीम ‘ओके’ रिपोर्ट देगी। इसके बाद कॉमर्शियल रन की तारीख तय कर दी जाएगी।

ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का कमर्शियल रन जल्द हो सकता है। इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी निरीक्षण कर चुके हैं।

ऑरेंज लाइन के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का कमर्शियल रन जल्द हो सकता है। इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी निरीक्षण कर चुके हैं।

इधर, प्रायोरिटी कॉरिडोर में कमर्शियल रन की तैयारियों के बीच ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन के दूसरे फेस के काम में 5 बड़ी अड़चनें भी हैं। इन्हें भी दूर किया जा रहा है।

ग्राफिक्स से समझे… 5 बड़ी अड़चनें



Source link