Last Updated:
पीसीबी सलमान के कप्तान बने रहने के पक्ष में नहीं था और वे शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान का टी20 कप्तान बनाना चाहते थे, लेकिन चयनकर्ताओं और सीमित ओवरों के कोच माइक हेसन ने इस फैसले का विरोध किया और अंत में सलमान आगा अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान को बचाने के लिए एक भारतीय खिलाड़ी के नाम का सहारा लिया गया.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सलमान अली आगा को पाकिस्तान का टी20 कप्तान बनाए रखने पर विचार कर रहा है. टीम को एशिया कप के फाइनल तक पहुँचाने के बावजूद, आगा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. 7 मैचों में उन्होंने 12 की औसत से 72 रन बनाए, और वह भी सिर्फ़ 80.89 के स्ट्राइक रेट से.
सूर्यकुमार के नाम पर बचे सलमान
हेसन और चयनकर्ताओं का मानना है कि चूँकि टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है, 30 मैचों में सिर्फ़ 13 हार, इसलिए सलमान को बल्लेबाज़ के रूप में सफल होने का लंबा मौका दिया जाना चाहिए. अपनी बात का बचाव करने के लिए, उन्होंने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी ज़िक्र किया. उन्होंने दावा किया कि सूर्यकुमार जैसी क्षमता वाला कोई भी खिलाड़ी इन दोनों मैचों में अच्छी फॉर्म में नहीं था और सलमान की तरह, उसने एशिया कप में 18 की औसत से 72 रन बनाए. अपने खराब प्रदर्शन के बावजूद, सूर्यकुमार को टीम से बाहर करने पर ज़्यादा चर्चा नहीं हुई है इसी तरह, पीसीबी को फिलहाल सलमान को ही टीम में बनाए रखना चाहिए. बतौर कप्तान आगा ने 27 इनिंग में 110 के स्ट्राइक रेट से 557 रन बनाए है और 4 अर्धशतक लगाए है.
बाबर के लिए नो इंट्री का बोर्ड
बाबर आज़म का नाम भी चर्चा के दौरान आया, लेकिन चयनकर्ताओं और हेसन को नहीं लगा कि उन्हें वापस लाया जाना चाहिए. बाबर के इरादों में कोई ख़ास सुधार नहीं आया है, और उनका मानना है कि उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए. सलमान और पाकिस्तान की अगली चुनौती दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी, जिसके तीन मैच 28, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को होंगे।