झाबुआ जिले के मेघनगर में एक दिन पहले सोमवार रात दो बाइक की टक्कर के बाद विवाद हो गया। एक समुदाय के कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद नगर में तनाव बढ़ गया है। 7 अक्टूबर की शाम को पुलिस ने केस दर्ज कर आर
.
जानकारी के अनुसार, सजेली के रहने वाले दिलीप सोमवार रात घर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक की एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और हाथापाई शुरू हो गई। मारपीट की इस घटना को किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था।
थांदला एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि फरियादी दिलीप की शिकायत पर मेघनगर थाने में मंगलवार शाम को केस दर्ज किया गया है। पुलिस वीडियो के आधार पर एक नामजद और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।