Last Updated:
DDCA Cricket Controversy: क्रिकेट या किसी भी दूसरे खेल में सिलेक्शन पर कितनी राजनीति और धोखाधड़ी होती है, ये बात किसी से छिपी नहीं है.
नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) एक और विवाद में उलझ गया है. एक अंडर-19 क्रिकेटर पर आरोप है कि उसे एक वरिष्ठ DDCA अधिकारी के कहने पर बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुना गया, जबकि उसने कभी विकेटकीपिंग नहीं की.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि DDCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जूनियर चयनकर्ताओं पर उस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए दबाव डाला था. हालांकि, इस विवादास्पद चयन के बारे में पता चलने पर जेटली ने फौरन उस प्लेयर को स्क्वॉड से हटवा दिया.
9 अक्टूबर से रांची में होने वाले अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए उसकी जगह एक अन्य विशेषज्ञ विकेटकीपर को शामिल कर लिया. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी किया गया है, जिनमें से एक को फर्जी दस्तावेज के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है.
चयन बैठक में अधिकारियों की मौजूदगी से हंगामा
यह घटना डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा द्वारा जेटली को पत्र लिखकर अंडर-23 और रणजी ट्रॉफी टीमों की चयन समिति की बैठक में तीन निदेशकों की मौजूदगी पर आपत्ति जताने के कुछ दिनों बाद हुई है. शर्मा के अनुसार, हर्ष सिंगला, आनंद वर्मा और मनजीत सिंह बैठक में शामिल होने पर अड़े रहे और जाने से इनकार कर दिया.
नियम क्या कहता है?
शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘निदेशक चयन समिति की बैठकों में शामिल नहीं हो सकते. हालांकि हर्ष सिंगला, आनंद वर्मा और मनजीत सिंह कमरे में आए और उनसे बैठक में शामिल होने की मांग की. मुझे बैठक स्थगित करनी पड़ी क्योंकि उन्होंने जाने से इनकार कर दिया. मैंने डीडीसीए अध्यक्ष को आज की चयन समिति की बैठक से जुड़े मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए एक पत्र लिखा है.’
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें