ड्यूटी से लौट रहे सचिव की सड़क हादसे में मौत: छतरपुर में हार्वेस्टर ने बाइक को मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम – Chhatarpur (MP) News

ड्यूटी से लौट रहे सचिव की सड़क हादसे में मौत:  छतरपुर में हार्वेस्टर ने बाइक को मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर में मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में ग्राम पंचायत सचिव रामरतन लोधी (52) की मौत हो गई। वे ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी मातगुवां थाना क्षेत्र के रोशनी वेयरहाउस के सामने उनकी बाइक को एक हार्वेस्टर ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल लोधी ने अस्पताल ल

.

हार्वेस्टर ने मारी टक्कर मृतक रामरतन लोधी रनगुवां निवासी थे और बगौता व ललौनी ग्राम पंचायतों में सचिव के पद पर कार्यरत थे। घटना के समय वे जनपद पंचायत छतरपुर से अपनी बाइक से घर जा रहे थे। सामने से आ रहे हार्वेस्टर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।

बुधवार को होगा पोस्टमार्टम राहगीरों ने तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी और परिजनों को भी घटना की जानकारी दी। डायल 112 की टीम घायल रामरतन लोधी को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह उनका पोस्टमार्टम किया गया। मातगुवां थाना पुलिस ने हार्वेस्टर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक के भतीजे पुष्पेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उनके फूफा रामरतन जनपद पंचायत से घर लौट रहे थे। मातगुवां थाना प्रभारी अंकुर चौबे ने पुष्टि की कि सचिव छतरपुर से बाइक पर घर जा रहे थे और मातगुवां की ओर से आ रहे हार्वेस्टर से उनकी टक्कर हुई।



Source link