Diwali Cleaning Tips. दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही घरों में सफाई की हलचल शुरू हो जाती है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी उसी घर में प्रवेश करती हैं, जहां स्वच्छता और साज सज्जा का ध्यान रखा गया हो. हर कोई चाहता है कि त्योहार पर उसका घर मंदिर की तरह चमके और मेहमानों को आकर्षित करे. हालांकि घर की सफाई को अक्सर बड़ा काम माना जाता है, लेकिन कुछ आसान नुस्खों से यह प्रक्रिया न केवल सरल, बल्कि मजेदार भी हो सकती है. लोकल 18 से बातचीत में बघेलखंड निवासी कमला तिवारी ने ऐसे 9 टिप्स बताएं, जो आपके घर के मंदिर से लेकर बाथरूम और टाइल्स तक चमका देंगे.
घर के शीशे, खिड़कियां और कांच की सजावटें दिवाली पर सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करती हैं. इन्हें साफ करने के लिए सफेद सिरका सबसे आसान उपाय है. सिरके और पानी को मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें और शीशों पर छिड़कें. कुछ मिनट बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ दें. इससे कांच बिल्कुल नए जैसे चमक उठेंगे.
माइक्रोवेव की नींबू वाली सफाई
त्योहार पर रसोई की सफाई भी जरूरी है. माइक्रोवेव को साफ करने के लिए नींबू बेहद असरदार है. आधे नींबू का रस चार चम्मच पानी में मिलाकर इसे 10 मिनट तक माइक्रोवेव में गरम करें. निकली हुई भाप जमे हुए दागों को ढीला कर देगी जिन्हें बाद में आसानी से कपड़े से साफ किया जा सकता है.
बाथरूम की चमक बढ़ाने का तरीका
बाथरूम की सफाई में अक्सर सबसे ज्यादा समय लगता है. सिंक और नल पर जमी गंदगी हटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर और नींबू का रस मिला लें. इसे दागों पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें फिर कपड़े से पोंछें जिससे आपको साफ और चमचमाता बाथरूम मिलेगा.
टाइल्स और ग्राउट ऐसे साफ करें
टाइल्स की ग्राउट की सफाई लोगों के लिए सबसे मुश्किल काम होता है. लेकिन बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड का पेस्ट बनाकर पुरानी टूथब्रश से रगड़ने पर गंदगी आसानी से हट जाएगी. धोने के बाद टाइल्स फिर से चमकदार दिखने लगेंगी.
बाथरूम फिटिंग्स भी होंगी नई जैसी
नल और शावर हेड पर जमी गंदगी को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और डिश सोप का मिश्रण बनाकर पांच मिनट तक छोड़ दें. स्पंज से रगड़ने पर दाग और बैक्टीरिया दोनों ही गायब हो जाएंगे.
पूजा घर और मूर्तियों की खास सफाई
दिवाली पर पूजा घर की सफाई का विशेष महत्व होता है. पीतल या तांबे की मूर्तियों पर जमी धूल मिट्टी हटाने के लिए सिट्रिक एसिड और पानी का पेस्ट बनाएं. इससे धीरे धीरे मूर्तियों को रगड़ें, कुछ ही देर में वे चमक उठेंगी और पूजा स्थल का माहौल और भी भव्य हो जाएगा.
दिवाली की सफाई केवल परंपरा नहीं बल्कि स्वास्थ्य और सकारात्मकता से भी जुड़ी है. इन आसान 9 तरीकों को अपनाकर आप अपने घर को बिना ज्यादा मेहनत किए मंदिर जैसा पवित्र और चमचमाता बना सकते हैं. इस बार त्योहार की तैयारी में इन नुस्खों को जरूर आजमाएं और घर को बनाएं मां लक्ष्मी के स्वागत के योग्य.