दूसरी शादी करने के लिए मचल रहे हैं युजवेंद्र चहल, शिखर धवन बने रास्ते का रोड़ा

दूसरी शादी करने के लिए मचल रहे हैं युजवेंद्र चहल, शिखर धवन बने रास्ते का रोड़ा


Last Updated:

Yuzvendra Chahal Shikhar Dhawan Reel: शिखर धवन और युजवेंद्र चहल में इंस्टाग्राम पर एक कॉमेडी रील अपलोड किया, जिसमें दोनों अपनी दूसरी शादी के बारे में मजाक कर रहे हैं.

शिखर धवन और युजवेंद्र चहल

नई दिल्ली: दो खिलाड़ी, दोनों अपने-अपने काम के मास्टर, दोनों भारतीय क्रिकेट सेटअप से बाहर और दोनों ही तलाकशुदा…संन्यास ले चुके शिखर धवन और टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल की कहानी लगभग एक जैसी ही है.

दोनों की पर्सनल लाइफ में लाख उतार-चढ़ाव आए, लेकिन हंसना-हंसाना नहीं छोड़ते. दोनों की पहली शादी टूट चुकी है. बीवी से तलाक के बाद अब चहल और धवन दूसरी शादी करने के लिए मचल रहे हैं.

View this post on Instagram





Source link