देवास में सूने मकान से लाखों की चोरी: डेढ़ लाख नकद, 4 तोला सोना ले गए बदमाश – Dewas News

देवास में सूने मकान से लाखों की चोरी:  डेढ़ लाख नकद, 4 तोला सोना ले गए बदमाश – Dewas News



देवास के सियापुरा गांव में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। अज्ञात बदमाशों ने घर से करीब डेढ़ लाख रुपए नकद, चार तोला सोना और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना 5 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब मकान मालिक अय्युब कुरैशी परिवार सहित एक शादी समारोह

.

फरियादी अय्युब कुरैशी (46) ने पुलिस को बताया कि वे 5 अक्टूबर को शाम करीब 6:45 बजे अपने भाई की शादी में हल्दी की रस्म में शामिल होने गए थे। रात लगभग 10:15 बजे जब वे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर की बिजली बंद थी। मोबाइल की रोशनी में उन्होंने पाया कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर अलमारी सहित अन्य जगहों पर कपड़े और सामान बिखरे हुए मिले।

अय्युब कुरैशी के अनुसार, जिस जगह उन्होंने नकद रुपए और आभूषण रखे थे, वह खाली थी। चोरों ने बिजली काटकर ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपए आंकी गई है, जिसमें डेढ़ लाख रुपए नकद, चार तोला सोना और कुछ चांदी की पायलें शामिल हैं। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।



Source link