सतना पुलिस ने कोलगवां थाना क्षेत्र के डिलौरा बस्ती में हुई दिनदहाड़े फायरिंग की घटना का खुलासा मंगलवार को कर दिया। आरोपियों ने अपने दोस्त पर गोली चलाकर अपने दुश्मनों को फंसाने की साजिश रची थी, लेकिन वे खुद पुलिस के शिकंजे में आ गए। इस मामले में चार आ
.
यह घटना सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे डिलौरा में सामने आई थी। फरियादी चंदन द्विवेदी (19) निवासी डिलौरा ने पुलिस को बताया था कि वह अपने दोस्त सिब्बू तिवारी के साथ रवि दद्दा के घर के पास खड़ा था।
चंदन के अनुसार, दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक मुंह पर गमछा बांधे हुए आए और गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। पीछे बैठे एक युवक ने उस पर कट्टे से फायर कर दिया। गोली चंदन को न लगकर पास खड़ी काले रंग की होंडा अमेज कार में जा लगी। आरोपियों ने दूसरी बार भी फायर किया, जिसके बाद चंदन और उसका साथी डरकर भाग गए।
सीसीटीवी के कारण पकड़े गए बदमाश घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस सक्रिय हुई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अलग-अलग टीमें गठित की गईं। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान विपुल उर्फ तुषार द्विवेदी, रवि द्विवेदी, अंश कुशवाहा और भैया खान उर्फ साहिल के रूप में हुई। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी डिलौरा तालाब के पास छिपे हैं। घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहां से विपुल द्विवेदी, रवि द्विवेदी और अंश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में कान्हा उर्फ आर्यन कुशवाहा को भी हिरासत में लिया गया। इस मामले में फरियादी की संलिप्तता नहीं पाई गई है।
पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि यह पूरी योजना पुरानी रंजिश के चलते बनाई गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। 5 अक्टूबर को देव पटारिया का विवाद विराट बिन्द, निलय सिंह, आनंद प्रजापति और आकाश वर्मा से हुआ था। इसके बाद देव ने अपने साथी कान्हा कुशवाहा, विपुल, रवि, अंश और भैया खान के साथ मिलकर चंदन द्विवेदी को गोली मारने की योजना रची। ताकि चंदन शंका के आधार पर उपरोक्त नामजद प्रतिद्वंद्वियों पर ही आरोप लगाए और वे फंस जाएं।
एक पिस्टल और दो बाइक बरामद पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल और दो बाइक बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में विपुल उर्फ तुषार द्विवेदी (22), अंश कुशवाहा (19), रवि उर्फ बड्डा द्विवेदी (18) और आर्यन उर्फ कान्हा कुशवाहा (22) शामिल हैं।
कार्रवाई में थाना प्रभारी कोलगवां निरीक्षक सुदीप सोनी, कोलगवां पुलिस टीम और सायबर सेल की संयुक्त भूमिका सराहनीय रही। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें…
नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर के पास चलाई गोलियां, कार को निशाना बनाकर फायर
सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र स्थित टिकुरिया टोला के डिलौरा दुर्गा मंदिर के पास सोमवार दोपहर को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दो राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैला दी। सूचना मिलने पर कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे जब्त किए हैं। बदमाशों ने एक गोली सड़क किनारे खड़ी एक कार की ओर चलाई, जबकि दूसरी गोली हवाई फायर की गई। पूरी खबर पढ़ें…