धीमी गति से चल रहा रेलवे ओवरब्रिज का काम: एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान नाराजगी जताई, नाली-एप्रोच रोड बनाने के निर्देश दिए – Anuppur News

धीमी गति से चल रहा रेलवे ओवरब्रिज का काम:  एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान नाराजगी जताई, नाली-एप्रोच रोड बनाने के निर्देश दिए – Anuppur News


अनूपपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के काम की धीमी गति पर एसडीएम कमलेश पुरी ने नाराजगी जताई है। वे मंगलवार को यहां निरीक्षण कर रहे थे।

.

एसडीएम ने स्थानीय व्यवसायियों और मोहल्ले वासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने पाया कि ब्रिज निर्माण के कारण ना तो नाली बनाई गई और ना ही एप्रोच रोड।

एसडीएम ने रेलवे और सिविल ठेकेदारों को तत्काल नाली और एप्रोच रोड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मोहल्ले वासियों को जल निकासी और व्यवसाय में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

कलेक्टर हर्षल पंचोली स्वयं इस निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्य की प्रगति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। बताया गया है कि वे सिविल ठेकेदार के कार्य आचरण और धीमी गति से काफी नाराज हैं और आवश्यकतानुसार निर्देश दे रहे हैं।



Source link