नर्स और मरीज के परिजन भिड़े, इलाज में देरी से खफा, सिस्टर को मारने दौड़ा शख्स

नर्स और मरीज के परिजन भिड़े, इलाज में देरी से खफा, सिस्टर को मारने दौड़ा शख्स


Last Updated:

Balaghat Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो एक शख्स दिख रहा है, जो चीख-चिल्ला रहा है. इस बीच एक नर्स को जोर का धक्का लग जाता है और वह बाहर आकर उंगली दिखाती नजर आती है.

बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट में जिला अस्पताल से एक मामला सामने आया है. इसमें मरीज के परिजन और स्टाफ नर्स के बीच विवाद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में मरीज के परिजन और स्टाफ नर्स के बीच धक्का-मुक्की होते दिखाई दे रहा है. इस घटना का विरोध दर्ज करने के लिए पूरे नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन भी किया. मामला इलाज में देरी को लेकर था. ऐसे में मरीज के नाराज परिजनों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि वे भड़क गए और स्टाफ नर्स के साथ बदसलूकी कर डाली.

वायरल वीडियो एक शख्स दिख रहा है, जो चीख रहा है. इस बीच महिला नर्स को जोर का धक्का लग जाता है और वह बाहर आकर उंगली दिखाती है. फिर एक दूसरा वीडियो है, जिसमें जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर निलय जैन मौके पर आए और उन्होंने दोनों पक्षों को सुना और मामला शांत करवाया. हालांकि नर्स नहीं मानी और आखिर में नर्सों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

क्यों हुआ विवाद?
विवाद में संलिप्त शख्स प्रेम शेखर मोहारे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके चाचा का एक्सीडेंट हुआ था. जिला अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं हो पाया. ऐसे में मरीज दर्द से तड़प रहा था लेकिन दिनभर से कोई नर्स नहीं आई, जिससे परिजन नाराज थे. शाम को पांच बजे एक नर्स आई, जिससे परिजनों ने पूछा कि आप इतनी लेट क्यों आए, तब नर्स ने उल्टा जवाब देते हुए कहा कि तुम कौन होते हो पूछने वाले. इसके बाद मरीज के परिजन को एक फोन आया. नर्स को गलतफहमी हुई और उसने शख्स के हाथ पर धक्का मारकर फोन गिरा दिया और इस विवाद ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया, तो नर्स ने उनसे कहा कि रुको, तुम्हारी ऐसी-तैसी करती हूं. इसके बाद विवाद और बढ़ गया.

नर्स बोली- सुरक्षा जरूरी
स्टाफ नर्स मंजू बिसेन ने कहा कि वे अपनी साथी नर्स वर्षा रंगारे और भोजवती के साथ मरीज संजय मोहारे को इंजेक्शन लगाने गई थीं कि तभी परिजनों ने उनके साथ अभद्रता की. नर्सों ने अपनी प्रमुख मांग दोहराई है कि रात में काम करते समय वार्डों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

ऐसे शांत हुआ मामला
प्रदर्शन कर रही नर्सों ने मांग रखी कि आरोपी को जेल भेजा जाए या फिर लिखित में माफी मांगी जाए. इसके बाद प्रेम शिखर मोहारे ने अन्य मरीजों के इलाज की खातिर अपनी गलती के लिए माफी मांगी और समझौता कर लिया है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

नर्स और मरीज के परिजन भिड़े, इलाज में देरी से खफा, सिस्टर को मारने दौड़ा शख्स



Source link