निवाड़ी महोत्सव में शहनाज अख्तर के भजनों पर झूमे श्रद्धालु: विधायक अनिल जैन ने भी किया नृत्य, देर रात तक चला कार्यक्रम – Niwari News

निवाड़ी महोत्सव में शहनाज अख्तर के भजनों पर झूमे श्रद्धालु:  विधायक अनिल जैन ने भी किया नृत्य, देर रात तक चला कार्यक्रम – Niwari News


तीन दिवसीय निवाड़ी महोत्सव का समापन सोमवार देर रात भक्तिमय माहौल में हुआ। अंतिम रात प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपनी प्रस्तुति दी, जिस पर हजारों श्रद्धालु झूम उठे। इस दौरान विधायक अनिल जैन भी मंच पर नृत्य करते और पुष्प वर्षा करते दिखे।

.

कार्यक्रम की शुरुआत में शहनाज अख्तर के मंच पर पहुंचने पर आमजन ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उनके मंच से उतरकर जनता की ओर हाथ हिलाने पर पूरा मैदान “जय श्री राम” और “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा।

विधायक अनिल जैन ने भी मंच से पुष्प वर्षा कर नगर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निवाड़ी की जनता ने जिस उत्साह और प्रेम से महोत्सव को सफल बनाया है, वह सराहनीय है। भजनों की धुन पर विधायक अनिल जैन खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर पहुंचकर नृत्य किया। उनके साथ नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस को व्यवस्था संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम देर रात करीब 1 बजे तक चला, जिसमें हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजकों ने निवाड़ी की जनता का आभार जताया और अगले वर्ष और भी भव्य आयोजन की घोषणा की।



Source link