व्यापारियों ने दुकान संचालक से की बहस।
नीमच के सीएसवी अग्रोहा भवन में लगे ‘स्टाइलिस्टा एग्जीबिशन’ में सोमवार देर शाम उस समय हंगामा हो गया, जब स्थानीय सराफा व्यापारियों ने एक ज्वेलरी स्टॉल पर नकली चांदी बेचने का आरोप लगाया। पुलिस हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
.
यह एग्जीबिशन इंदौर की चंदा नामक महिला द्वारा लगाया गया था। आरोप ‘पुनन्यासी जवेलर्स’ नामक दुकान पर लगा, जिसके संचालक गगन जैन हैं। सराफा व्यवसायी कृष्ण गोपाल गर्ग ने आरोप लगाया कि गगन जैन ने उनकी पत्नी को 60% चांदी बताकर नकली चांदी बेच दी थी।
स्टॉल पर विवाद के दौरान लगी भीड़।
इस धोखाधड़ी के विरोध में सभी स्थानीय व्यापारी एकजुट होकर एग्जीबिशन स्थल पर पहुंचे और पुनन्यासी जवेलर्स के स्टॉल पर प्रदर्शन किया। हंगामे को देखते हुए सबसे पहले जीएसटी टीम मौके पर पहुंची। जीएसटी अधिकारी देवेंद्र परिहार ने बताया कि वे जीएसटी नियमों की जांच के लिए आए थे, लेकिन चांदी की प्रामाणिकता की जांच उनके विभाग के कार्यक्षेत्र में नहीं आती।
पुलिस ने संभाला मामला
जीएसटी टीम के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस दोनों पक्षों – सराफा व्यापारी कृष्ण गोपाल गर्ग और पुनन्यासी जवेलर्स के संचालक गगन जैन – को बातचीत के लिए कैंट थाने ले गई। थाने में लगभग दो घंटे तक चली बातचीत के बाद देर रात दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया।
गलतफहमी हुई थी
दुकान मालिक गगन जैन ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह पूरी घटना गलतफहमी के कारण हुई। उन्होंने समझौते की पुष्टि की। समझौते के बाद सराफा व्यापारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
विवाद की अन्य तस्वीरें…


