Last Updated:
Ujjain News: 19 साल के अभिषेक चौहान और विक्की राठौर ने इंस्टाग्राम पर एक रील अपलोड की थी. इस रील में दोनों पुलिस को अपशब्द कह रहे थे. फिर क्या था, रील पुलिस के पास पहुंच गई और अब दोनों माफी मांग रहे हैं.
उज्जैन. रातोंरात फेमस होने का नया टूल है सोशल मीडिया लेकिन कई बार लोग फेमस होने के चक्कर में कुछ ऐसा कर देते हैं, जो उनके लिए मुसीबत ले आता है. कुछ ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश के उज्जैन के 19 साल के अभिषेक चौहान और विक्की राठौर के साथ. सोशल मीडिया पर उज्जैन पुलिस को खुलेआम अपशब्द कहते हुए चुनौती देना उन्हें भारी पड़ गया. दरअसल इंस्टाग्राम पर रील डालकर उन्हें लगा था कि व्यूज बढ़ेंगे और वे फेमस हो जाएंगे लेकिन पुलिस ने उनकी मशहूर होने की सारी खुमारी उतार दी. अब रील उलट बनी और दोनों पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए आगे से ऐसे वीडियो न बनाने की तौबा कर रहे हैं.
आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो पुलिस के पास पहुंचा और उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने अभिषेक और विक्की को ढूंढ निकाला. पुलिस को सामने देख दोनों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस हिरासत में दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए. उनके माफी मांगने का वीडियो भी सामने आया है.
आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही उज्जैन पुलिस
उज्जैन पुलिस अब अभिषेक और विक्की के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. ऐसे वीडियो बनाने वालों को पुलिस का सख्त संदेश है कि सोशल मीडिया पर कानून को चुनौती देने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा. उज्जैन की यह घटना उन लोगों के लिए बड़ा सबक हो सकती है, जिनके दिमाग में मशहूर होने के लिए इस तरह के वीडियो बनाने का ख्याल आता हो.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.