ट्रेन में यात्रियों ने बच्चा चोर को पकड़ा।
सागर के मकरोनिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सो रहे परिवार के पास से सोमवार रात एक 3 साल का बच्चा चोरी हो गया। आरोपी बच्चे को लेकर ट्रेन से भाग रहा था, लेकिन जब बच्चा रोने लगा तो यात्रियों को शक हुआ। यात्रियों की सूचना पर रेल पुलिस (GRP) ने आरोपी क
.
इलाज के लिए सागर आया था परिवार, प्लेटफॉर्म पर सोया था जीआरपी के अनुसार, कटनी के सलैया निवासी रवि गौंड अपनी पत्नी और 3 वर्षीय बेटे देवांशु के साथ इलाज के लिए सागर आए थे। सोमवार रात को वे मकरोनिया रेलवे स्टेशन पर उतरे। रात होने के कारण पूरा परिवार प्लेटफॉर्म पर ही सो गया। इसी दौरान आरोपी बच्चे को उठाकर ले गया। जब रवि की नींद खुली तो बेटा गायब था। आसपास तलाशने पर भी जब वह नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही जीआरपी ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।
जीआरपी की गिरफ्त में आरोपी।
बच्चा रोया तो यात्रियों को हुआ शक, GRP को दी सूचना इसी बीच, कटनी-बीना मेमू ट्रेन में यात्रियों ने एक व्यक्ति को बच्चे के साथ देखा, जो लगातार रो रहा था। आरोपी बच्चे को डरा-धमकाकर शांत कराने की कोशिश कर रहा था, जिसे देखकर यात्रियों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति को पकड़ लिया और जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर बच्चे को सुरक्षित बरामद किया। बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।
आरोपी गिरफ्तार, आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अशोक, पिता गणेश निवासी कछिया जैतपुर, गौरझामर बताया है। जीआरपी थाना प्रभारी एचएल चौधरी ने बताया कि बच्चा चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।