Last Updated:
Kranti Goud News: क्रांति ने लड़कियों के साथ नहीं लड़कों के साथ टेनिस बाल से क्रिकेट खेलना सीखा था, लड़कों के साथ खेलते देख अक्सर मोहल्ले वाले तंज कसते थे. लेकिन, अब वही मोहल्ले वाले गर्व महसूस करते हैं.
Sagar News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई सनसनी क्रांति गौड़ की आज पूरे देश में चर्चा है. आदिवासी समुदाय से आने वाली क्रांति ने दो दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं. 5 महीने पहले ही क्रांति का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ था. अब वर्ल्ड कप में कहर बरपा रही हैं. लेकिन, क्रांति का क्रिकेट में आना किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. क्योंकि, क्रांति ने लड़कियों के साथ नहीं, लड़कों के साथ टेनिस बाल से क्रिकेट खेलना सीखा था. लड़कों के साथ खेलते देख अक्सर मोहल्ले वाले तंज कसते थे. लेकिन, अब वही अपनी इस बेटी पर गर्व महसूस करते हैं.
क्रांति के जीवन में बड़ा बदलाव 2017 में उस दिन आया, जब शहर में एक लेदर टूर्नामेंट हो रहा था. टीम में एक खिलाड़ी कम था तो लड़कों के साथ क्रांति को ही टीम का हिस्सा बना लिया गया. उसके प्रदर्शन को देखते हुए सागर डिवीजन से एफिलेटेड छतरपुर एमपीसीए के राजीव शर्मा काफी प्रभावित हुए. उन्होंने क्रांति से बात की और प्रोफेशनल क्रिकेट में आने के लिए तैयार किया. फिर वह कोचिंग भी लेने लेगे. उसे छतरपुर क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था. छतरपुर के बाद ही सागर डिवीजन में खेलने का मौका मिला था.
बैटिंग में भी छक्के छुड़ा दिए थे
सागर क्रिकेट डिविजन में कोच के रूप में काम करने वाले रिहान तारिक बताते हैं कि क्रांति शुरू से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी थीं. इसी के चलते उसे सागर डिविजन अंडर 16 टीम का कप्तान बनाया गया था, जहां पहली बार टीम फाइनल में पहुंची थी. इतना ही नहीं, जब भोपाल और नर्मदापुरम से मैच हुए तो इस दो मैच में उसने बॉलरों के छक्के छुड़ा दिए थे, एक मैच में उसने 80 रन और दूसरे मैच में 94 रन की ताबडतोड़ पारी खेली थी, इसके बाद ही सीनियर टीम में चयन हो गया था.
यहां से बदला करियर
लेकिन, उसके करियर को धार मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर बनने के बाद मिली. यहां इंडिया टीम की एक फास्ट बॉलर का मार्गदर्शन मिला था, इसके बाद WPL इस साल खेलने का मौका मिला. इसके बाद इंडियन टीम की प्लेयर बनी. अब वर्ल्ड कप में अच्छा कर रही है. हम लोगों को बहुत खुशी हो रही है कि हमारे डिवीजन से निकला कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का प्रदर्शन कर रही है. रिहान तारिक कहते हैं कि क्रांति बताती थी कि उनके घर के सामने एक क्रिकेट ग्राउंड है, जहां पर वह अक्सर मोहल्ले के भैया लोगों को क्रिकेट खेलते देखती थी. धीरे-धीरे क्रिकेट में उसकी रुचि बढ़ने लगी. फिर उनके साथ ही खेलना शुरू कर दिया था. क्रिकेट की शुरुआत की थी.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें