बच्चों की मौत मामले में कांग्रेस और एनएसयूआई का विरोध: छात्र संगठन ने डिप्टी सीएम के आवास घेराव की चेतावानी दी, कांग्रेस बोली-रीवा में बिक रही अमानक दवाएं – Rewa News

बच्चों की मौत मामले में कांग्रेस और एनएसयूआई का विरोध:  छात्र संगठन ने डिप्टी सीएम के आवास घेराव की चेतावानी दी, कांग्रेस बोली-रीवा में बिक रही अमानक दवाएं – Rewa News


छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों में कोल्ड्रिफ कफ सिरप दवा से 20 से अधिक मासूमों की मौत के मामले में छात्र संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग को घेरते हुए इसे सरकार की नाकामी बताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि रीवा में बड़ी मात्रा

.

छात्र संगठन ने डिप्टी सीएम के आवास घेरने की चेतावनी दी रीवा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में छिंदवाड़ा में हुई जहरीली सिरप पीने से मासूमों की मौत और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस मामले पर चुप्पी साधने के विरोध में रीवा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि आखिर यह सिर्फ मध्यप्रदेश में किसके इशारे पर हो रहा है। आखिर इसमें कौन शामिल है और कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है।

जिस राज्य की कंपनी वहां बैन, फिर यहां क्यों हो रही सप्लाई कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि जिस कफ सिरप से मौतें हुईं, वह तमिलनाडु की निजी कंपनी का है, जहां यह दवा पहले से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद इसे छिंदवाड़ा में बच्चों को दिया गया। पंकज उपाध्याय ने जांच में देरी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई की मांग की। आज सवाल सिर्फ दवा कंपनियों से नहीं है बल्कि उस सिस्टम से भी है जो इंसान की जान को व्यापार बना चुका है।

कलेक्टर को सीएम के नाम दिया ज्ञापन कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि जिस कफ सिरप से मौतें हुईं, वह तमिलनाडु की निजी कंपनी का है, जहां यह दवा पहले से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद इसे छिंदवाड़ा में बच्चों को दिया गया। पंकज उपाध्याय ने जांच में देरी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई की मांग की।​​​​​​ एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने कहा कि इसके विरोध में आज कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। अगर 7 दिन के भीतर यह पता नहीं लगाया जाता कि सिरप मध्य प्रदेश में कैसे आई और जिम्मेदार लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही नहीं होती तो रीवा एनएसयूआई डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के निवास का घेराव कर उनके इस्तीफे की मांग करेगी।



Source link