बालाघाट जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र में लटकते बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम लिंगा गांव के पास हुई। इसके विरोध में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया है।
.
जानकारी के अनुसार, सरेखा के कुमादेही निवासी मनोज पटले पिकअप वाहन के डाले में बैठकर घर जा रहा था। शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच लिंगा गांव के पास, वाहन चालक ने सड़क के गड्ढे से बचने के लिए गाड़ी मोड़ी। इसी दौरान वाहन के डाले में बैठा मनोज सड़क किनारे झूल रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन ने चक्काजाम कर किया प्रदर्शन
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण परसवाड़ा पहुंचे और बिजली कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू कर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीओपी और लामता, परसवाड़ा व बैहर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
प्रदर्शनकारी मृतक के लिए मुआवजे और बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। वे बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।
विधायक भी मौके पर पहुंची
क्षेत्रीय विधायक मधु भगत और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे हैं। जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर बिजली के तार झूलते रहते हैं, जिसके कारण यह हादसा हुआ। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था और प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधि परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे थे।


