बीना में मंगलवार को खुरई के भूतेश्वर मंदिर के पास रेलवे लाइन के नजदीक पानी में एक शव मिला।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा।
.
शव मंदिर के पीछे पानी के एक खंती में पड़ा हुआ था। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान दमोह निवासी शिवराम रजक (62) के रूप में हुई है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि प्रथम दृष्टया यह मौत पानी में डूबने से हुई प्रतीत हो रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और शव के डूबने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
