बुरहानपुर में यातायात पुलिस ने शहर में अतिक्रमण हटाया: मुख्य चौराहों से शिवकुमार प्रतिमा तक चला अभियान – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में यातायात पुलिस ने शहर में अतिक्रमण हटाया:  मुख्य चौराहों से शिवकुमार प्रतिमा तक चला अभियान – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर यातायात पुलिस ने मंगलवार को नगर निगम के साथ मिलकर शहर में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण हटाए। मंगलवार शाम को मुख्य चौराहों से लेकर शिवकुमार प्रतिमा तक यह कार्रवाई की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना है।

.

अभियान के दौरान जय स्तंभ, मंडी चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, फूल चौक, कमल चौक और शिवकुमार प्रतिमा तक के क्षेत्रों में दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी गई।

अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। अस्त-व्यस्त खड़े वाहनों को व्यवस्थित कर यातायात प्रवाह को सुधारा गया।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। इसमें यातायात थाना स्टाफ, सहायक उपनिरीक्षक अजीत जाट, आरक्षक इफ्तिखार, लोकेश पटेल, कृष्णा तथा नगर निगम अधिकारी हितेश गीते व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

पुलिस ने आमजन और व्यापारियों से शहर की यातायात व्यवस्था में सहयोग करने और सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण न करने की अपील की। प्रशासन ने यह भी बताया कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।



Source link