हम आपको बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
.
सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं… |
अब वन विहार के अंदर गाड़ी नहीं ले जा सकते हैं
- वन विहार नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से ‘नो-व्हीकल’ जोन हो गया है, लेकिन अंदर घूमने के लिए 40 गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है।
- वन विहार में घूमने आने वाले टूरिस्ट कई बार अपनी गाड़ियों के हॉर्न तेज आवाज में बजाते हैं। इससे अन्य पर्यटकों के साथ जानवर भी परेशान होते हैं।
- इसलिए वन विहार प्रबंधन यह कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर
भोपाल से गुजरेगी 3 जोड़ी दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें
- त्योहारों में यात्रियों की भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए दीपावली और छठ पर्व के दौरान रेलवे तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
- इनमें मुंबई-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर और नागपुर-समस्तीपुर के बीच विशेष ट्रेनें शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
|
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा सम्मान समारोह होगा
- माधवराव सप्रे संस्थान में विभिन्न कार्य क्षेत्रों की विभूतियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।
- दोपहर 2.30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा।
- इसमें पर्यावरणविद् समेत शिक्षा आदि को लेकर सम्मान प्रदान किए जाएंगे।
वन्यजीव सप्ताह का समापन होगा
- वन विहार नेशनल पार्क में सुबह 8.30 से 10 बजे तक कक्षा नर्सरी से पहली तक के बच्चों के लिए ‘वन्यजीव’ थीम पर टोडलर वॉक होगी।
- वहीं, स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए इसी थीम पर फेस पेंटिंग प्रतियोगिता की जाएगी।
- सुबह 11 बजे के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल सप्ताह का समापन करेंगे।
|
नाटक
- भोपाल के रवींद्र भवन में सब रंग नाट्य समारोह होगा।
- इसमें नाटक की प्रस्तुति होगी।
- प्रदेश नि:शुल्क रहेगा।
|
कैंपस/जॉब |
मैनिट
- भोपाल मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में ऑड और ईवन सेमेस्टर के सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के आवेदन 10 अक्टूबर तक भरे जाएंगे।
- इसके बाद लेट फीस के साथ आवेदन 11 से 15 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे।
- आवेदन यूजी में वर्ष 2021-22 तक दाखिला लेने वाले विद्यार्थी कर सकेंगे जबकि पीजी में अकादमिक वर्ष 2022-23 तक दाखिला लेने वाले विद्यार्थी कर सकेंगे।
|
काम की जरूरी लिंक्स
Source link