Last Updated:
Rohit Sharma First Reaction: रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा किया. हिटमैन ने पहली बार कप्तानी विवाद के बाद कोई बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उत्साहित हैं.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को हाल ही में वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया था. वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की वनडे सीरीज का हिस्सा जरूर हैं लेकिन वो केवल एक प्लेयर की हैसियत से खेलेंगे. उनके 2027 वर्ल्ड कप में खेलने पर भी काफी हद तक चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पानी फेर चुके हैं. ऐसे में आज सिएट अवॉर्ड्स के मौके पर पहली बार हिटमैन के हाथ में माइक आया और उन्होंने अपने दिल की बात कही.
रोहित शर्मा ने कप्तानी विवाद पर तो कुछ नहीं कहा. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. रोहित शर्मा को इस साल चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए सम्मानित किया गया था. खुद सुनील गावस्कर ने उन्हें ये ट्रॉफी सौंपी. हिटमैन ने कहा, “मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है. खुश हूं, वहां जाना बहुत पसंद है, ऑस्ट्रेलिया के लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं.” रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बारे में कहा, “मुझे उस टीम के साथ खेलने में बहुत मजा आया.”
लारा-सैमसन ने भी की रोहित की तारीफ
इस दौरान ब्रायन लारा की तरफ से भी रोहित शर्मा के समर्थन में एक बयान आया. उन्होंने कहा, “रोहित मुश्किलों से लड़ने की क्षमता रखते हैं. यही वजह है कि मैं उनका सचमुच सम्मान करता हूं.” संजू सैमसन की तरफ से भी रोहित को लेकर बयान दिया गया. उन्होंने कहा कि 2024 में टी20 विश्व कप जीत के लिए रोहित भाई को धन्यवाद, सफलता का सूत्र पाने में 16 साल लग गए. मुझे अपने देश के लिए खेलने पर बहुत गर्व है, जिस माहौल में हम खेलते हैं, अगर वे मुझे 9वें नंबर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए कहें तो मैं टीम के लिए ऐसा करूँगा.”
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें