मॉनिटरिंग बंद होने से अतिक्रमण फिर बढ़ा: दतिया में पीतांबरा पीठ, राजगढ़ चौराहे पर फिर कब्जे – datia News

मॉनिटरिंग बंद होने से अतिक्रमण फिर बढ़ा:  दतिया में पीतांबरा पीठ, राजगढ़ चौराहे पर फिर कब्जे – datia News



दतिया में कुछ महीने पहले जब कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े और एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में श्री पीतांबरा पीठ मंदिर परिसर और राजगढ़ चौराहे से अतिक्रमण हटाया गया था, तो लोगों को पहली बार राहत महसूस हुई। मंदिर के पास की सड़कें खुली-खुली दिखने लगी थीं

.

लेकिन यह बदलाव टिक नहीं सका। जैसे-जैसे अधिकारियों की निगरानी ढीली पड़ी, अतिक्रमणकारियों के हौसले फिर से बुलंद हो गए। मंदिर परिसर के आसपास जहां पहले दुकानदार हटाए गए थे, वहां अब फिर से लोग काउंटर और ठेले लगाकर बैठने लगे हैं।

श्री पीतांबरा पीठ के उत्तरद्वार पर ही जहां से गुमटी को हटाया था, वहां अब दुकानदार ने काउंटर रख लिया है। बम-बम महादेव के आसपास भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। राजगढ़ चौराहे पर भी वही हालात लौटने लगे हैं। सब्जी बेचने वाली महिलाएं सड़क के किनारे बैठ गई हैं और ठेले दोबारा जगह घेरने लगे हैं।

स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों का कहना है कि पहले कार्रवाई के बाद राह चलना आसान हो गया था, लेकिन अब स्थिति फिर पहले जैसी हो रही है। ट्रैफिक बाधित हो रहा है और श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में फिर से मुश्किलें आ रही हैं। शाम को राजगढ़ चौराहे पर गाड़ियों की अवैध पार्किंग भी यातायात के लिए मुसीबत बनती जा रही है। एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे और नगरपालिका को भी निर्देशित करेंगे।



Source link