यात्री हो जाएं तैयार! दिवाली और छठ पूजा के लिए जबलपुर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, तुरंत करें रिजर्वेशन

यात्री हो जाएं तैयार! दिवाली और छठ पूजा के लिए जबलपुर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, तुरंत करें रिजर्वेशन


जबलपुर. मध्य प्रदेश सहित जबलपुर में दिवाली और छठ का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री एक शहर से दूसरे शहर ट्रैवल करते हैं, जहां छठ पूजा में लोग रात भर घाट पर रहकर सूर्य और छठी मैया की पूजा करते हैं क्योंकि अधिकांश उत्तर भारतीय समुदाय के लोग जबलपुर में रहते हैं, जो उत्तरप्रदेश और बिहार से आना-जाना करते हैं. यही कारण है की दिवाली और छठ में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसको लेकर अब जल्द ही स्पेशल ट्रेन ट्रैक में दौड़ते हुए नजर आएगी.

यदि आपने रिजर्वेशन नहीं कराया है, तब जल्द ही इन स्पेशल ट्रेनों के रिजर्वेशन करा लीजिए क्योंकि बिहार जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है. जहां रेलवे अब स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए अब एक बार फिर तेजी से रिजर्वेशन कराना यात्रियों ने शुरू कर दिया है. यह रिजर्वेशन यात्री घर बैठे ऑनलाइन या फिर नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाकर आसानी से कर सकते हैं.

स्पेशल ट्रेनों के साथ बढ़ाए जाएंगे ट्रेनों के डिब्बे
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया पश्चिम मध्य रेलवे ने दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जहां कुछ नई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों के कोच भी बड़ा दिए गए हैं. यह निर्णय यात्रियों की मांग को देखते हुए लिया गया है. इतना ही नहीं कुछ ट्रेनों के कुछ भी बढ़ा दिए जाएंगे, जहां 22 कोच के साथ चलने वाली ट्रेन 24 कोच के साथ दौड़ते हुई दिखाई देगी. यह ट्रेनें जबलपुर, कटनी, सतना सहित भोपाल जैसे बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

छठ और दिवाली त्यौहार में यह हैं स्पेशल ट्रेनें
जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन 5 नवंबर तक सप्ताह के बुधवार और शुक्रवार को एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से रात 19:35 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन 01702 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन  6 नवंबर 2025 तक गुरुवार और शनिवार को एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन जबलपुर से दानापुर के बीच चलाई जाएगी और सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

इतना ही नहीं रानी कमलापति से दानापुर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैं. जिसमें दो स्थाई अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. जिससे यात्रियों को 136 अतिरिक्त कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी. यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से 7 अक्टूबर मतलब आज से चलेगी और नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

इसके अलावा अन्य स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएगी. जहां बांद्रा टर्मिनस से बढ़नी स्टेशन के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जो रतलाम स्टेशन पर भी रुकेगी. उधना-बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन और उधना-बलिया-उधना स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी.



Source link