रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन में 2 अतिरिक्त कोच, 136 बर्थ और मिलेंगे – Bhopal News

रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन में 2 अतिरिक्त कोच, 136 बर्थ और मिलेंगे – Bhopal News


त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने रानी कमलापति– दानापुर– रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से जोड़ने का फैसला किया है। इनमें एक एसी 3 और एक स्लीपर श्रेणी का कोच शामिल है।

.

इससे यात्रियों को कुल 136 अतिरिक्त बर्थ मिलेंगी। यह सुविधा 7 अक्टूबर से रानी कमलापति और 8 अक्टूबर से दानापुर से शुरू होने वाली ट्रेनों में लागू होगी। अब इस ट्रेन में कुल 24 कोच हो गए हैं। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को रानी कमलापति से दोपहर 2:25 बजे चलती है। अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचती है। वापसी में बुधवार और रविवार को दानापुर से सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:55 बजे रानी कमलापति पहुंचती है।



Source link