Last Updated:
IND vs AUS 2025: 19 से 25 अक्टूबर के बीच सिडनी, एडिलेड और मेलबर्न में खेले होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के बाद पांच मैच की टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी.
अहमदाबाद: एक बड़े बदलाव के तहत युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा की जगह नया कप्तान बनाया गया है. यानी रोहित और विराट भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तान गिल की लीडरशिप में खेलेंगे. श्रेयस अय्यर को तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है.
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल नए वनडे कप्तान
लीडरशिप का बोझ न पड़ जाए भारी
शुभमन गिल टेस्ट कप्तान के बाद अब वनडे कप्तान भी बनाए जा चुके हैं. दो अलग-अलग फॉर्मेट के बीच संतुलन बनाना विश्व क्रिकेट में किसी भी कप्तान के लिए बड़ी चुनौती है. शुभमन गिल जैसे टैलेंटेड प्लेयर की ये अग्निपरीक्षा है. करियर के इस पड़ाव पर सभी प्रारूपों में कप्तानी करना उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है
वर्कलोड मैनेजमेंट का क्या?
अब से हर मैच की अहमियत को देखते हुए और टेस्ट, वनडे में गिल की कप्तानी के मद्देनजर ऐसा कोई मैच नहीं होगा, जिसमें गिल न खेले. इन सबके अलावा वह अभी भी टॉप ऑर्डर में भारत के लीड बल्लेबाज हैं. एक तरह से गिल टीम इंडिया के एकमात्र ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं. एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर गिल के शानदार फॉर्म का पूरा फायदा उठाने की कोशिश में भारत को आगे चलकर इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
गौतम गंभीर और शुभमन गिल
टीम इंडिया ने शायद बहुत जल्दी फैसला ले लिया
भारतीय टीम की घोषणा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने साफ कर दिया कि शुभमन गिल ही वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भारत के कप्तान होंगे. कैलेंडर के हिसाब से अभी दो साल से ज्यादा का समय बाकी है, जबकि FTP के हिसाब से भारत के पास 2026 के अंत तक लगभग 27 वनडे मैच हैं. ये सारे मैच द्विपक्षीय सीरीज से होंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत ने जल्दबाजी में फैसला लिया है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें