Last Updated:
Rohit Sharma News: रोहित शर्मा अब वनडे टीम के कप्तान नहीं हैं. उन्होंने अपना आठ किलो वजन कम कर लिया है. वो नए लुक के साथ मंगलवार को सिएट अवार्ड्स के दौरान नजर आए. उनके साथ संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर भी दिखे.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई है. वनडे टीम में इतनी बड़ी उथल-पुथल के बाद रोहित शर्मा ने पहली पब्लिक अपीयरेंस दी है. वो वनडे टीम से बाहर किए गए संजू सैमसन और इस फॉर्मेट की टीम के नए उपकप्तान श्रेयस अय्यर से मिले. मौका था सिएट अवॉर्ड का जहां टीम इंडिया के तमाम बड़े क्रिकेटर्स भी नजर आए.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा के पास बात करते हुए देखा जा सकता है. रोहित इन दिनों नए लुक में नजर आ रहे हैं. हिटमैन ने अपना आठ किलो वजन भी कम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो एक दम नए अंदाज में नजर आएंगे. वो शुभमन गिल की कप्तानी में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलेंगे.
रोहित की कप्तानी पर हो रहा बवाल
रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. इससे पहले पिछले साल हिटमैन ने भारत को विंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जितवाया था. ऐसे में कप्तानी में इतने बड़े फेरबदल के बाद इसे लेकर खूब बवाल हुआ. खुद बीसीसीआई के आला अधिकारी भी इस मुद्दे पर एकमत नजर नहीं आए. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने रोहित को साइडलाइन किए जाने पर नाराजगी जताई.
कप्तानी विवाद पर रोहित ने साधी चुप्पी
ऐसे लोग भी मौजूद हैं जिन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर साजिश के तहत दिग्गज क्रिकेटर को साइडलाइन करने का आरोप लगाया. हालांकि रोहित की तरफ से इसपर ज्यादा कुछ नहीं कहा गया. उन्होंने कुछ वक्त पहले एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं. हालांकि अजीत अगरकर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह स्पष्ट कर दिया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड कप टीम की प्लानिंग का हिस्सा नहीं है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें