21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज।
विशाखापट्नम स्टेडियम में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज के नाम पर स्टैंड होगा। वहीं विकेटकीपर रवि कल्पना के नाम पर गेट का नाम रखा जाएगा। इनका उद्घाटन विमेंस वर्ल्ड कप में 12 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच से पहले किया जाएगा।
आंध्रप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने एक बयान में कहा, महिलाओं के क्रिकेट में योगदान का सम्मान करने के तहत, ACA स्टैंड का नाम मिताली राज के नाम पर और एक गेट का नाम रवि कल्पना के नाम पर रखा जाएगा।
मिताली और कल्पना ने कई प्लेयर्स को इंस्पायर किया ACA ने कहा, मिताली राज और रवि कल्पना ने भारत में महिला क्रिकेट को एक नई पहचान दी। दोनों ने अगली पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है।
मिताली भारतीय टीम की पूर्व कप्तान हैं और महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। कल्पना, आंध्र प्रदेश में जन्मीं विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिनका राज्य स्तर से भारतीय टीम तक का सफर रहा।
मिताली के नाम सबसे ज्यादा वनडे रन मिताली राज के नाम महिला वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 232 वनडे में 50.68 की औसत से 7 शतकों के साथ 7805 रन बनाए। 89 टी-20 इंटरनेशनल में, उन्होंने 17 अर्धशतकों के साथ 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए।
वहीं, 12 टेस्ट मैचों में, उन्होंने 43.68 की औसत से 699 रन बनाए, जिसमें 214 का उनका बेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने 23 साल के करियर के बाद 2022 में खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।

मिताली ने वनडे में 64 अर्धशतक लगाए हैं।
कल्पना ने भारत के 7 वनडे खेले रवि कल्पना ने 2015 से 2016 के बीच सात वनडे मैच खेले। उनका भारतीय टीम तक पहुंचना इस क्षेत्र के कई क्रिकेटरों, जैसे अरुंधति रेड्डी, एस मेघना और एन श्री चरानी के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है।

रवि कल्पना ने भारत के लिए 7 वनडे खेले हैं।
——————- क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… संजू सैमसन का नंबर कब आएगा

2015 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले संजू सैमसन 2023 तक महज 24 टी-20 मैच ही खेल सके थे। आखिरकार 2024 वर्ल्ड कप के बाद उनकी भारतीय टी-20 टीम में जगह पक्की हुई। उन्होंने फिर ओपनिंग करते हुए 5 महीनों में 3 शतक लगा दिए। लगा कि अब संजू भारत के लॉन्ग टर्म ओपनर होंगे, लेकिन एशिया कप में उन्हें अपनी जगह शुभमन गिल के लिए खाली करनी पड़ गई। पढ़ें पूरी खबर…