शिवपुरी जिले में आमजन अपनी बुनियादी समस्याओं को लेकर प्रशासन से लगातार मदद मांग रहे हैं। मंगलवार को दो अलग-अलग मुद्दों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिए। एक ओर आदिवासी बस्ती के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग की, तो वहीं दूसरी ओर महिला समूह
.
आदिवासी बस्ती में नहीं सड़क, पानी और बिजली
ग्राम ढकरौला (ग्राम पंचायत खोरघार) के लोगों ने आवेदन में बताया कि बीते 10-15 वर्षों से उनकी बस्ती में सड़क, पेयजल और बिजली की सुविधा नहीं है। शासन द्वारा बोरवेल तो खुदवाया गया, लेकिन उसमें आज तक मोटर नहीं डाली गई, जिससे पानी की समस्या बनी हुई है।
ग्रामीणों ने सरपंच पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि बार-बार कहने पर भी कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी बस्ती को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
महिला समूह को NOC न मिलने से रुका रोजगार
कमलागंज घोसीपुरा निवासी अंजुम बेगम पत्नी सलीम खान ने भी कलेक्टर को आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने बंधन बैंक, सिद्धेश्वर रोड शाखा से समूह के माध्यम से लोन लिया था, जिसकी पूरी राशि चुका दी गई है। इसके बावजूद बैंक NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) नहीं दे रहा।
NOC न मिलने के कारण अंजुम बेगम और अन्य महिलाएं नए ऋण के लिए पात्र नहीं हो पा रहीं, जिससे उनका रोजगार ठप हो गया है। उन्होंने बताया कि वे 16 और 30 सितंबर को भी आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
महिलाओं ने प्रशासन से आग्रह किया है कि बैंक को NOC देने के निर्देश दिए जाएं, जिससे वे दोबारा रोजगार शुरू कर अपनी आजीविका चला सकें।