सरकारी नौकरी: उत्तराखंड में टीचर के 128 पदों पर भर्ती; आवेदन की आखिरी तारीख आज, एज लिमिट 42 साल

सरकारी नौकरी:  उत्तराखंड में टीचर के 128 पदों पर भर्ती; आवेदन की आखिरी तारीख आज, एज लिमिट 42 साल


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 128 Teacher Posts In Uttarakhand; Today Is The Last Date To Apply, Age Limit

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्पेशल एजुकेशन टीचर (LT) के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर तय की गई है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आवेदन में करेक्शन के लिए 10 से 12 अक्टूबर तक करेक्शन विंडो ओपन रहेगी। लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 18 जनवरी 2026 है।

वैकेंसी डिटेल्स :

जगह का नाम पदों की संख्या
गढ़वाल मंडल 74 पद
कुमाऊं मंडल 54 पद
कुल पदों की संख्या 128

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पेशल एजुकेशन में बीएड की डिग्री।
  • वैलिड RCI CRR नंबर।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 42 साल
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

फीस :

  • सामान्य, ओबीसी : 300 रुपए
  • एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग : 150 रुपए

सैलरी :

  • लेवल – 7 के अनुसार 44,900 – 1,42,400 रुपए प्रतिमाह
  • इसके अलावा अन्य अलाउंस का लाभ दिया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न :

  • परीक्षा में मल्टीपल चॉइस वाले ऑब्जेक्ट टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्नों की संख्या 100 होगी।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे है।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी जिसके तहत एक चौथाई अंक काटा जाएगा।

क्वालिफाइंग मार्क्स :

  • जनरल, ओबीसी : उम्मीदवारों को परीक्षा में कम से कम 45 नंबर लाने होंगे।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति : उम्मीदवारों को कम से कम 35 नंबर लाने होंगे।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें और नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • लॉग इन करके फॉर्म भरें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

——————-

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें…

बिहार में सिपाही सहित 4128 पदों पर भर्ती; आवेदन 6 अक्टूबर से शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार की ओर से 4128 पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती मद्य निषेध सिपाही, चलंत सिपाही और कक्षपाल के पदों पर होंगी। उम्मीदवार 6 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

CDAC में 646 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 35 साल, सैलरी 7 लाख सालाना तक

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link