सीवर चेंबर में श्रमिक की मौत पर एनएचआरसी सख्त: नगर निगम कमिश्नर और एसपी से मांगी रिपोर्ट; इंजीनियरों पर FIR, दो कर्मचारी निलंबित – Satna News

सीवर चेंबर में श्रमिक की मौत पर एनएचआरसी सख्त:  नगर निगम कमिश्नर और एसपी से मांगी रिपोर्ट; इंजीनियरों पर FIR, दो कर्मचारी निलंबित – Satna News



सतना जिले के कृपालपुर में सीवर चेंबर की सफाई के दौरान एक श्रमिक की मौत और दो अन्य के बेहोश होने की घटना पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गंभीर रुख अपनाया है। आयोग ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त और पुलिस अधीक्षक को नोटिस

.

बिना सुरक्षा के उतरे थे श्रमिक, एक की मौत

यह हादसा 25 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे रीवा रोड स्थित कृपालपुर में हुआ। 40 वर्षीय श्रमिक अमित उर्फ संत कुमार कुशवाहा करीब 20 फीट गहरे सीवर चेंबर में सफाई के लिए उतरे थे। आरोप है कि उन्हें बिना किसी सुरक्षा उपकरण और फ्लेम टेस्ट के ही नीचे उतारा गया, जिससे जहरीली गैस के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य श्रमिक बेहोश हो गए थे।

मानवाधिकार आयोग ने मांगी विस्तृत जानकारी

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नगर निगम कमिश्नर शेरसिंह मीना और पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह को नोटिस भेजा है। आयोग ने मृतक सहित इस प्रोजेक्ट में लगे सभी सफाईकर्मियों का विवरण, अन्य प्रभावितों की स्थिति, जांच की स्थिति और पीड़ित परिवार को दी गई सहायता की जानकारी मांगी है।

इंजीनियरों पर एफआईआर, दो निगम कर्मचारी निलंबित

हादसे के बाद कोलगवां पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद एन विराड कंपनी के फील्ड इंजीनियर संजीव कुमार और पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नगर निगम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रभारी कार्यपालन यंत्री दीपक बागरी और उपयंत्री हर्षिता बैरागी को निलंबित कर दिया है। हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम भी बनाई गई है।

कंसल्टेंट कंपनी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं

हालांकि अब तक इस सीवर प्रोजेक्ट की कंसल्टेंट कंपनी इजिस इंडिया पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और निगरानी करना उसी की जिम्मेदारी थी। जानकारों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल में इसी प्रोजेक्ट के दौरान पांच हादसे हो चुके हैं, जिनमें अब तक चार श्रमिकों की जान जा चुकी है।



Source link