Last Updated:
Satna News: सतना जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक घर के स्टोर रूम में सफाई करने गईं महिलाओं नीले ड्रम हटाते ही होश उड़ गए.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में नागौद और उचेहरा रेंज की सीमा पर बसे परसमनिया के देवगुना गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के स्टोर रूम में 11 फीट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई दिया. यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई और लोगों में दहशत फैल गई.
स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही नागौद रेंजर पूर्वी सिंह ने सर्पमित्र शंखधर तिवारी और फॉरेस्ट गार्ड अजय सिंह की टीम को मौके पर भेजा. सर्पमित्र शंखधर तिवारी ने पहुंचकर सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने 11 फीट लंबे विशालकाय अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया. शंखधर तिवारी ने बताया कि अजगर काफी भारी और ताकतवर था. यह इतना बड़ा था कि किसी छोटे जानवर, जैसे बकरी या कुत्ते, को आसानी से निगल सकता था. सौभाग्य से इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
रेस्क्यू के बाद अजगर की जांच की गई, जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ पाया गया. वन विभाग की टीम ने इसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया. इस घटना ने गांव में एक बार फिर वन्यजीवों के मानव बस्तियों में प्रवेश करने की समस्या को उजागर किया है. ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, लेकिन साथ ही वन विभाग से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है. यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक चेतावनी भी है कि जंगली क्षेत्रों के पास सावधानी बरतना जरूरी है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें