Last Updated:
ICC Womens Rankings: स्मृति मंधाना आईसीसी महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर बरकरार हैं, नेट स्किवर ब्रंट, बेथ मूनी, ताजमिन ब्रिट्स और एश्लेग गार्डनर टॉप-5 में हैं. दीप्ति शर्मा भी टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हैं.
नई दिल्ली. वमूंस वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी ने महिलाओं की आईसीसी रैंकिंग जारी कर दी है. भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अबतक विश्व कप में खेले दोनों ही मुकाबलों में फ्लॉप रही हैं. हालांकि इसके बावजूद उनकी रैंकिंग पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. मौजूदा महिला एकदिवसीय विश्व कप के दो मैच में कमजोर प्रदर्शन के बावजूद स्मृति मंधाना आईसीसी महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर बरकरार हैं लेकिन उनकी बढ़त कम हो गई है. स्मृति के 791 रेटिंग अंक हैं और वह इंग्लैंड की नेट स्किवर ब्रंट से 60 अंक आगे हैं. विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन महिला एकदिवसीय मैच की श्रृंखला में लगातार दो शतक जड़ने वाली स्मृति श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ आठ जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन ही बना सकीं.
ताजमिन ब्रिट्स को हुआ 7 स्थानों का फायदा
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 713 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स (706) और ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग गार्डनर (697) न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद आईसीसी रैंकिंग में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. ताजमिन को दो जबकि गार्डनर को सात स्थान का फायदा हुआ है और ये दोनों अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गई हैं.
कौन से स्थान पर हैं दीप्ति शर्मा?
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन भी सात स्थान के फायदे से आठवें पायदान पर हैं जबकि शनिवार को कोलंबो में भारत के खिलाफ 81 रन की पारी खेलने वाली पाकिस्तान की दायें हाथ की बल्लेबाज सिदरा अमीन ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन गेंदबाजी रैंकिंग में 792 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. स्पिनर दीप्ति शर्मा (640) शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. वह एक स्थान के नुकसान से छठे पायदान पर हैं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें