Last Updated:
निसान टेकटन, रेनॉ डस्टर प्लेटफॉर्म पर आधारित नई सेमी-प्रिमियम एसयूवी, 2026 के मध्य में लॉन्च होगी और हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए तैयार है.
नई दिल्ली. हुंडई क्रेटा को उसके ही खेल में हराना आसान नहीं है! चाहे वह मारुति ग्रैंड विटारा हो या किआ सेल्टोस, इन सभी कॉम्पटेटिव मॉडल्स में से कोई भी क्रेटा को इन सालों में पछाड़ नहीं सका. मारुति सुजुकी की नई लॉन्च हुई विक्टोरिस से उम्मीद की जा रही है कि वह क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी और इस सेगमेंट में आने वाली दो और एसयूवी – नई पीढ़ी की रेनॉ डस्टर और निसान टेकटन को भी चुनौती देगी.
यह डस्टर प्लेटफॉर्म पर निसान का नया मॉडल है. नाम और डिज़ाइन कॉन्सेप्ट का खुलासा करते हुए, निसान इंडिया को उम्मीद है कि यह सेमी-प्रिमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री के आंकड़े बढ़ाएगी और निसान को भारत में जीवित रखने के लिए मैग्नाइट पर से दबाव कम करेगी. हालांकि, टीज़र जारी किए जा चुके हैं, निसान के इस मॉडल को बाजार में 2026 के मिड में लाने की उम्मीद है.
निसान टेकटन
‘टेकटन’ नाम, जो ग्रीक में कारीगर या वास्तुकार का अनुवाद है, नए वाहन पर लागू नई डिज़ाइन फिलॉसफी की ओर इशारा करता है. जापानी ऑटोमेकर ने कंफर्म किया है कि टेकटन की बाहरी स्टाइलिंग ब्रांड के प्रमुख फुल-साइज़ एसयूवी, निसान पेट्रोल से काफी इंस्पायर्ड है.