25 थानों का एक साथ घेराव करेंगे बजरंग दल कार्यकर्ता: भोपाल में गौ तस्करी और गौ हत्या के विरोध में सीएम के नाम सौंपेंगे ज्ञापन – Bhopal News

25 थानों का एक साथ घेराव करेंगे बजरंग दल कार्यकर्ता:  भोपाल में गौ तस्करी और गौ हत्या के विरोध में सीएम के नाम सौंपेंगे ज्ञापन – Bhopal News



राजधानी भोपाल और आसपास के इलाकों में बढ़ रही गौ हत्या, तस्करी और गौमांस व्यापार की घटनाओं के खिलाफ मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। संगठन ने ऐलान किया है कि आज शाम 4 बजे एक साथ राजधानी के चयनित 25 थानों का घेराव कर

.

बजरंग दल की इस पहल का उद्देश्य प्रशासन का ध्यान लगातार सामने आ रही घटनाओं की ओर आकर्षित करना है, जिनमें गौ तस्करी और मांस बरामदगी के मामले शामिल हैं।

इन थानों का होगा घेराव औबेदुल्लागंज, मंडीदीप, गौहरगंज, मिसरोद, कटारा, बागसेवनिया, पिपलानी, अयोध्या नगर, बिलखिरिया, सुखी सेवनिया, ईंटखेड़ी, निशांतपुरा, ऐशबाग, गांधी नगर, परवलिया, खजुरी सड़क, बैरागढ़, रातीबड़, कोलार, हबीबगंज, गुनगा, बैरसिया और नजीराबाद थानों को विरोध स्थल के रूप में चुना गया है।

बजरंग दल का आरोप है कि ये घटनाएं संगठित गौ तस्करी गिरोह की सक्रियता को दर्शाती हैं, जो लंबे समय से भोपाल और आसपास के इलाकों में काम कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि “राजधानी में बार-बार गौ वध और तस्करी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। इसी कारण आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम 25 थानों में एक साथ ज्ञापन सौंपा जा रहा है।

पिछले एक सप्ताह में राजधानी में दो बड़े मामले सामने आए हैं

  • पहला मामला परवलिया सड़क थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार सुबह गौमांस से भरी एक कार जब्त की गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुखबिर की सूचना पर कार को रोका, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार से गाय की मुंडी, खाल और करीब एक क्विंटल से अधिक मांस बरामद किया।
  • दूसरा मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है। शनिवार तड़के गणेश मंदिर के पास एक इनोवा कार से पांच क्विंटल संदिग्ध मांस बरामद किया गया। पुलिस ने नंद किशोर कुशवाहा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मांस की जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है।



Source link