Viral Video: ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है. भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के सह-संयोजक मुक्तेश जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक महिला को निर्वस्त्र घुमाने की धमकी दे रहे हैं. यह धमकी तब दी गई, जब उक्त महिला ने मुक्तेश जैन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया. वीडियो में जैन महिला को धमकी देते हुए आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते दिख रहे हैं. इस घटना ने स्थानीय स्तर पर हंगामा मचा दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुक्तेश जैन को व्यापारी प्रकोष्ठ से निष्कासित कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना ने ग्वालियर में राजनीतिक और सामाजिक माहौल को गरमा दिया है, और लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.