Last Updated:
Honda bikes Discount offer: GST में छूट के बाद अब 350cc से कम की मोटरसाइकिल की कीमत में भारी गिरावट आई है. गुमला में होंडा एक्टिवा के साथ ही होंडा की सभी गाड़ियों पर आकर्षक छूट मिल रही है.
गुमला. केंद्र की सरकार ने जीएसटी के 2 स्लैब को समाप्त कर दिया है. इससे विशेषकर मध्यम व गरीब परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है. इससे रोजमर्रा की अधिकांश वस्तुएं और सेवाएं पांच और 18 फीसदी के स्लैब में आ गई हैं. वहीं पर्व त्योहारों में रौनक देखने को मिल रही है. वहीं, चीजें सस्ती होने से लोग खरीदारी खुलकर कर रहे हैं. बहुत से लोग धनतेरस और दीपावली में दुपहिया वाहन खरीदते हैं.
महाराजा होंडा के संचालक शशि प्रिय बंटी ने लोकल 18 को बताया कि गुमला शहर के रोड भट्ठी तालाब के पास हमारा शोरूम स्थित है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री दीदी निर्मला सीतारमण ने GST में कटौती की है जिससे यकीनन आम लोगों ने बहुत राहत की सांस ली है. उससे HONDA की जो दोपहिया गाड़ियों में बहुत भारी कटौती हुई है जिस कारण गाड़ियों की डिमांड भी बढ़ी है.
इन गाड़ियों की बढ़ी मांग
वैसे तो Honda की सभी गाड़ियां फेमस हैं. लेकिन हमारे गुमला जिले में होंडा एक्टिवा, डियो, शाइन 125, एसपी 125, शाइन 100 DX की ज्यादा डिमांड है. पहले होंडा एक्टिवा 100074 रुपए में आती थी अब GST में छूट के बाद 92582 रुपए में मिल रही है. वहीं डियो 110 पूर्व में 95177 अब 88089 रुपए यानी 7088 रुपए की कमी आई है. शाइन 100 DX 75950 रुपए अब 69691 रुपए यानी कि 6259 रुपए की बचत, शाइन 125 पूर्व में 103106 रुपए अब 95363 रुपए यानी कि 7743 रुपए की कटौती में मिल रही है.
होंडा बाइक में सबसे फेमस मॉडल एसपी 125, पहले जिसकी कीमत 110455 रुपए थी अब 102108 रुपए हो गई है. यानी 8347 रुपए की कमी आई है. इस तरह से होंडा की 350 सीसी से कम की सभी दुपहिया वाहनों में भारी कटौती हुई है.
कई गाड़ियों में आई भारी गिरावट
देखा जाए सभी गाड़ियों में लगभग 6 हजार रुपए से 10 से 12 रुपए तक की कमी आई है. हमारे पास सभी प्रकार के वाहनों का स्टॉक रंग व वैरायटी में उपलब्ध है. आप इस शानदार जीएसटी कटौती का फायदा उठा सकते हैं. सभी गाड़ियों के रेट में कमी आई है, जैसे रेट कम हुआ है तो इंश्योरेंस रजिस्ट्रेशन में भी आपको बेनिफिट मिलते हैं. साथ ही धनतेरस दीपावली को लेकर और भी कई सारे आकर्षक ऑफर व गिफ्ट दिए जा रहे हैं. साथ ही हमारे यहां मिनिमम डाउन पेमेंट में फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है.
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें