Last Updated:
Indore News: कलेक्टर चौराहे पर लगे पोस्टर को आपत्तिजनक बताते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया. इस दौरान फोर्स को भी लगाना पड़ा. जानें पूरा माजरा…
रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता
मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व शहर की शांति भंग करने के लिए ये पोस्टर लगाते घूम रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “ये पोस्टर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं. ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, वरना हालात बिगड़ सकते हैं.” पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर हटवा दिए, लेकिन विरोध की आग शांत नहीं हुई. कलेक्टर चौराहे पर ‘आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वालों पर एफआईआर दर्ज करो’ के नारे गूंजते रहे.
‘आई लव मोहम्मद’ विवाद हाल ही में कानपुर से शुरू होकर इंदौर तक फैला था, जहां हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी. अब ‘आई लव पिग’ पोस्टर इस विवाद को नया मोड़ दे रहे हैं, जो सूअर को इस्लाम में अपवित्र मानने के कारण और संवेदनशील हो गया है. स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है. पुलिस जांच में लगी है कि ये पोस्टर किसके इशारे पर लगाए गए.
पोस्टर पर राजनीति शुरू
मामले में बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने कहा, “हमारे संविधान ने सभी नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी है. कोई किससे प्रेम करे या किस रूप में अपनी भावनाएं व्यक्त करे, यह उसका व्यक्तिगत अधिकार है.” वहीं कांग्रेस नेताओं ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा, ऐसे पोस्टर शहर की शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द को भंग करने की साजिश हैं. वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने कहा, “यह व्यक्तिगत आस्था का विषय है. अगर कोई ‘पिग’ से प्यार का इजहार करता है, तो यह उसकी सोच है, इसमें आपत्ति की कोई बात नहीं.”
अप्रैल में भी आया था ऐसा पोस्टर
यह विवाद अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगे ‘पिग्स एंड पाकिस्तानी सिटिजन्स नॉट अलाउड’ पोस्टर्स की याद दिलाता है, जहां इंदौर के 56 दुकान पर पाकिस्तान आर्मी चीफ की सूअर वाली इमेज लगाई गई थी. तब भी विवाद हुआ, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई. शहर प्रशासन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन, तनाव बढ़ने से शहरवासी चिंतित हैं. पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें