Karwa Chauth Gift: सोना न खरीद पाएं तो पत्नी को दें गहनों की ये वैरायटी, ₹1000 में हो जाएगा काम

Karwa Chauth Gift: सोना न खरीद पाएं तो पत्नी को दें गहनों की ये वैरायटी, ₹1000 में हो जाएगा काम


Last Updated:

Karwa Chauth Gift: इसी महीने दिवाली, इसी महीने करवा चौथ खर्च इतना बढ़ जाता है कि आम आदमी की कमर टूट जाती है. ऐसे में अगर आप पत्नी को सोना न गिफ्ट कर पाएं तो ये ज्वेलरी ट्राई करें.

Karwa Chauth Gift: करवा चौथ अगर आप भी पत्नी के लिए तोहफे की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. खासकर उन पतियों को राहत मिलेगी जो सोने के गहने पत्नियों को देना चाहते हैं, पर बजट टाइट है. पत्नी को देने के लिए गहनों से अच्छा विकल्प कुछ नहीं हो सकता. लेकिन, इस वक्त सोने-चांदी के दाम इतने ज्यादा हैं कि आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं. लेकिन, इस करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को ग्राम पैटर्न की ज्वेलरी उपहार में दे सकते हैं. यह न केवल सोने से कई गुना सस्ती होती है, बल्कि फर्क करना भी मुश्किल होता है.

ग्राम पैटर्न गहनों का रेट 
ग्राम पैटर्न पर बने गहनों में आपको 500 से ₹700 में टीका मिल जाएगा. वहीं 1000 से 2000 के बीच कड़े, बाजूबंद, रखड़ी, नेकलेस भी आसानी से मिल जाएंगे. 2000 से ₹4000 में अच्छे से अच्छा रानी हार भी आप पत्नी को उपहार में दे सकते हैं. यह देखने में भी काफी सुंदर होता है.

कस्टमाइज्ड ज्वेलरी 
इस करवा चौथ को यादगार बनाने के लिए आप पत्नी को कस्टमाइज गहने भी दे सकते हैं. सराफा बाजार में जो व्यापारी ग्राम पैटर्न की ज्वेलरी पर काम करता है, वह आपको पत्नी के नाम के साथ या नाम के अल्फाबेट्स के डिजाइन में भी चेन के साथ सजाकर दे देगा या आप जो डिजाइन कहेंगे वो आपको मिल जाएगी. मध्य प्रदेश के इंदौर के सराफा बाजार में इन दिनों ग्राम पैटर्न के गहनों की डिमांड खासा तेज है.

सोने और ग्राम पेटर्न ज्वेलरी में फर्क 
सोने चांदी का दाम तो एक लाख पार हो चुका है. यह आम आदमी के बस से बाहर हो गया है. यही वजह है कि ग्राम पैटर्न ज्वेलरी का चलन बढ़ गया है. यह ब्रास से या कॉपर से बनाई जाती है, जिस पर सोने का पानी चढ़ाया जाता है. यही वजह है कि यह एकदम चमकदार सोने की तरह ही दिखती है और सामान्य रूप से देखने पर कोई इसमें फर्क नहीं कर सकता.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Karwa Chauth: सोना न खरीद पाएं तो पत्नी को दें गहनों की ये वैरायटी, बेहद सस्ती



Source link