Last Updated:
ENGW vs BANW Highlights: वूमेंस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की गेंदबाजों ने मैच में इंग्लैंड की हालत टाइट कर दी थी. 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इंग्लैंड की टीम ने 103 रन पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए थे. हीथर नाइट ने अंत में अंग्रेजों को जैसे-तैसे जीत दिलाई.
नई दिल्ली. वूमेंस वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. मैच की शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लेगी लेकिन अंग्रेजों को बांग्लादेश की छोरियों ने पानी पिला दिया. पाकिस्तान को पस्त करने के बाद बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने अंग्रेजों की हालत भी टाइट कर दी थी. मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भी जैसे-तैसे अंग्रेजों ने महज चार ओवर पहले ये मुकाबला चार विकेट से अपने नाम किया. हीथर नाइट ने अंत तक डटकर 79 रन की पारी खेली और इंग्लैंड की नैया पार लगाई.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें