Tulsi Tips: तुलसी के पास रख दें यह खास चीज, पैसों की होगी बारिश, छट जाएंगे दुख के बादल!

Tulsi Tips: तुलसी के पास रख दें यह खास चीज, पैसों की होगी बारिश, छट जाएंगे दुख के बादल!


Last Updated:

Tulsi Remedy: ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जिन्हें तुलसी के पास रखने से साधक को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. जिससे व्यक्ति के लिए धन-वैभव में वृद्धि के योग बनने लगते हैं.

उज्जैन. सनातन धर्म को मानने वाले हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जिस घर में रोजाना तुलसी पूजा होती है, वहां हमेशा सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी का वास रहता है. साथ ही, भगवान विष्णु की भी अपार कृपा बरसती है. तुलसी पत्ती धर्म के लिहाज से काफी पावन मानी गई है. तुलसी का पौधा घर के मुख्य भाग में रखा जाए तो यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. साथ ही, तुलसी के पास रखी गई कुछ विशेष वस्तुएं और नियमित पूजा-अर्चना के कुछ सरल और चमत्कारी उपाय व्यक्ति के जीवन में रुके हुए कार्यों को पूरा करने, आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और परिवार में सुख-शांति बनाए रखने में मददगार साबित होते हैं.तो आइए उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से जानते है कि तुलसी के पास कौनसी वस्तु रखना शुभ होता है.

तुलसी के पास रखे यह चीज 
शालिग्राम – मान्यताओं के अनुसार, शालिग्राम भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. ऐसे में तुलसी के पास शालिग्राम जरूर रखना चाहिए. तुलसी के पास शालिग्राम रखना अत्यंत शुभ माना जाता है, जिससे घर में धन-धान्य का वास होता है और लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है.

गोमती चक्र – शास्त्रों के अनुसार, गोमती चक्र देवी लक्ष्मी और विष्णु जी का प्रतीक होता है, जो कि गोमती नदी से प्राप्त होता है. तुलसी के पास गोमती चक्र रखने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है और धन लाभ के योग भी बनते हैं. साथ ही, परिवार के सदस्य भी तरक्की करते हैं.

हल्दी – हिन्दू धर्म मे हल्दी को काफ़ी पवित्र माना गया है. इसे सौभाग्य का भी प्रतीक कहा गया है. अगर तुलसी के पौधे के पास हल्दी की गांठ रखे तो इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, जिससे परिवार में खुशहाली आती है और धन लाभ के योग बनने लगते हैं.

कच्चा दूध – तुलसी के पौधे मे कच्चा दूध चढ़ाने से पौधा और घर दोनों पवित्र बनते हैं. यह उपाय न केवल सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है, बल्कि व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य और मानसिक शांति भी लाता है. साथ ही रुके हुए काम समय पर पूरे होने में मदद मिलती है.

Amit Singh

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

Tulsi Tips: तुलसी के पास रख दें यह खास चीज, पैसों की होगी बारिश!



Source link