तलेन| नवरात्र पर्व पर अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा परंपरागत रूप से आयोजित कन्या भोजन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को नगर में किया गया। इस दौरान नगर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कन्याएं और परिजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। गायत्री परिवा
.
इस वर्ष भी श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 4000 परिजनों ने प्रसादी ग्रहण की। गायत्री परिवार के सदस्यों ने बताया कि आयोजन में नगर जनों द्वारा समय दान, अर्थ दान और अन्न दान के रूप में सहयोग दिया गया। समिति की ओर से कन्याओं को फल और मां गायत्री की पुस्तकें भेंट की गईं। पूरे कार्यक्रम में भक्ति, श्रद्धा और सेवा की भावना का वातावरण बना रहा।