अगरकर के बहाने की काट ढूंढ लाए संजू, ODI से बाहर करने पर दिया जवाब

अगरकर के बहाने की काट ढूंढ लाए संजू, ODI से बाहर करने पर दिया जवाब


Last Updated:

Sanju Samson on ODI: अजीत अगरकर ने संजू सैमसन को वनडे टीम से बाहर करने को लेकर जो तर्क दिया, उसपर संजू की तरफ से जवाब दिया गया. एक अवॉर्ड फंगशन के दौरा संजू ने कहा कि टीम इंडिया में वो किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हैं.

ख़बरें फटाफट

संजू सैमसन ने जवाब दिया.

नई दिल्‍ली. हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे की टीम का ऐलान हुआ तो संजू सैमसन को वनडे से बाहर करने को लेकर अजीत अगरकर ने जो तर्क दिया, उसपर दिग्‍गजों ने उनकी खूब खिंचाई की. संजू सैमसन के स्‍थान पर ध्रुव जुरैल को 50 ओवरों के फॉर्मेट में जगह दी गई है. वो भी तब जब संजू ने अपने आखिरी वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक जड़ा था. एक अवॉर्ड समारोह के दौरान मंगलवार को संजू स्‍टेज पर थे. उन्‍होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन बिना विवाद में पड़े वनडे में वापसी का रास्‍ता खोजने के लिए एक अहम बयान दिया.

अजीत अगरकर का क्‍या था तर्क?
अजीत अगरकर ने संजू सैमसन की वनडे से छुट्टी करते वक्‍त कहा था, ‘संजू ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. अगर मैं गलत नहीं हूं तो मुझे लगता है कि जब उन्होंने शतक बनाया था तब उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. ध्रुव जुरेल आमतौर पर निचले क्रम में बैटिंग करते हैं. केएल भी वहीं बैटिंग करते हैं. आपने देखा होगा कि ध्रुव कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. मुझे नहीं लगता कि ऊपरी क्रम में फिर से जगह है. इसलिए हम ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं जो इन जगहों पर फिट हो सके.’

संजू ने क्‍या कहा?
अजीत अगरकर ने आगे कहा था, ‘संजू सैमसन इस समय टी20 क्रिकेट में वहीं बल्लेबाजी कर रहे हैं और हम उन्हें वहीं आजमा रहे हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट में यह थोड़ा अलग है. इसी वजह से उन्‍हें वनडे में नहीं लिया जा रहा है.’ ध्रुव जुरेन ने हाल ही में भारत-वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट सीरीज के दौरान मध्‍यक्रम में बैटिंग करते हुए शानदार शतक जड़ा है. जिसके आधार पर उन्‍हें वनडे में मौका दिया गया. अब संजू सैमसन ने अपना रिएक्‍शन देते कहा, ‘मुझे अपने देश के लिए खेलने पर बहुत गर्व है, जिस माहौल में हम खेलते हैं, अगर वे मुझे 9वें नंबर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए कहें तो मैं टीम के लिए ऐसा करूंगा.’

संजू के शतक से अबतक वनडे में क्‍या-कुछ हुआ?
संजू सैमसन ने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर शतक जड़ा था. इसके बाद से उन्‍हें टीम इंडिया में वनडे फॉर्मेट में मौका नहीं मिला. इस दौरे से चैंपियंस ट्रॉफी तक केवल तीन वनडे सीरीज हुई, जिसमें वो अपनी जगह नहीं बना पाए. एक दिवसीय क्रिकेट में केएल राहुल रेगुलर विकेटकीपर के तौर पर खेलते हैं. ऋषभ पंत को उनके विकल्‍प के तौर पर टीम इंडिया में रखा गया है. पंत फिलहाल चोटिल हैं. ऐसे में संजू के स्‍थान पर जुरेल को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर मौका दिया गया.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

अगरकर के बहाने की काट ढूंढ लाए संजू, ODI से बाहर करने पर दिया जवाब



Source link