अस्पताल में मची सनसनी… छत पर चढ़ी युवती की कूदने की कोशिश, गार्ड ने बातों में उलझाकर ऐसे बचाई जान

अस्पताल में मची सनसनी… छत पर चढ़ी युवती की कूदने की कोशिश, गार्ड ने बातों में उलझाकर ऐसे बचाई जान


Last Updated:

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक युवती ने छत पर चढ़कर सुसाइड करने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे पकड़कर वापस सुरक्षित नीचे लेकर आ गए. युवती किसी बात से नाराज होकर अस्पताल की छत पर चढ़ गई थी.

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, रीवा शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती आत्मघाती कदम उठाने के इरादे से अस्पताल की सबसे ऊपरी मंजिल की छत पर चढ़ गई. युवती छत की दीवार पर बैठकर रोते हुए किसी से फोन पर बात कर रही थी. इससे पहले कोई अनहोनी हो जाती, अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए युवती को सुरक्षित बचा लिया. फिर उसे लेकर नीचे लेकर आ घए.

फोन पर रोते देख दौड़े सुरक्षाकर्मी
यह पूरी घटना बुधवार दोपहर की है, जब सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की छत की दीवार पर एक युवती को बैठे देख लोगों की सांसें रुक गईं. युवती लगातार फोन पर किसी से रोते-रोते बात कर रही थी, जिससे मामला थोड़ा संगीन लग रहा था. ऐसी स्थिति में किसी अनहोनी को भांपते हुए अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी तुरंत छत पर पहुंचे. उन्होंने युवती का ध्यान अपनी बातों में भटकाया और जैसे ही मौका मिला, उसे फुर्ती से पकड़कर दीवार से सुरक्षित अपनी तरफ खींच लिया.

पारिवारिक कलह बनी वजह
जानकारी के अनुसार, युवती की मां संजय गांधी अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारी के तौर पर काम करती है. युवती अपनी मां और अन्य परिजनों से मिलने के लिए ही अस्पताल आई थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर परिजनों से उसकी बहस हो गई. इस बात से नाराज होकर युवती गुस्से में यह कदम उठाते हुए अस्पताल की छत पर जा पहुंची. सुरक्षाकर्मियों ने युवती को बचाने के बाद उसे समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से एक बड़ी अनहोनी टल गई.

Deepti Sharma

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें

Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

अस्पताल में मची सनसनी… छत पर चढ़ी युवती की कूदने की कोशिश, गार्ड ने बातों में



Source link