इंदौर-भोपाल हाईवे पर सिर कटी लाश मिली: हत्या की आशंका, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल भेजी – Ashta News

इंदौर-भोपाल हाईवे पर सिर कटी लाश मिली:  हत्या की आशंका, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल भेजी – Ashta News


जावर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-भोपाल नेशनल हाईवे पर स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पीछे एक मकान के पास झाड़ियों में बिना सिर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। शव पूरी तरह सड़-गल चुका था, जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है।

.

घटना का खुलासा बुधवार दोपहर उस समय हुआ, जब पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी सफाई के लिए पंप के पीछे के हिस्से में पहुंचा। उसे वहां से तेज बदबू आई, जिसकी सूचना उसने तत्काल पेट्रोल पंप मैनेजर को दी। इसके बाद जावर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही जावर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब झाड़ियों को हटाकर देखा तो पाया कि एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। उसकी स्थिति बेहद खराब थी और यह पूरी तरह से सड़ गल चुकी थी।

10 से 15 दिन पुराना लग रहा शव

जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल ने बताया कि लाश की स्थिति को देखकर यह लगभग 10 से 15 दिन पुरानी लग रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या करके शव को यहां छिपा दिया गया था। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। मौके पर एसडीओपी आकाश अमलकर सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे। घटना स्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने बारीकी से जांच की और साक्ष्य जुटाए।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि शव पूरी तरह से डिकम्पोज हो चुका है, इसलिए उसकी पहचान और मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस टीम पेट्रोल पंप और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी या मृतक के बारे में कोई सुराग मिल सके। जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।



Source link