- Hindi News
- Career
- Impact Feature From Classroom To Corporate, RNTU Is Always There; Inspiring Careers With Internship, Placement And Scholarship Support
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तेजी से बदलते समय में, उच्च शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं रह गया है, बल्कि विद्यार्थियों को ऐसे कौशल, अनुभव और दृष्टिकोण प्रदान करना है जो उन्हें वास्तविक जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करें। रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (RNTU) इसी दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है।
आउटकम बेस्ड एजुकेशन (OBE) के सिद्धांतों और एनईपी सारथी फ्रेमवर्क पर आधारित RNTU विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है, ताकि वे न केवल रोजगार पा सकें बल्कि खुद अवसर भी बना सकें।

RNTU इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, मेडिकल साइंसेज, लॉ, कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज़ एवं लिबरल आर्ट्स, एजुकेशन और फार्मेसी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक कोर्स संचालित करता है।
हैंड्स-ऑन इंटर्नशिप: क्लासरूम से कॉर्पोरेट तक का सफर
RNTU का मानना है कि सीखने का सबसे अच्छा तरीका है, करके सीखना। यही कारण है कि हर कोर्स में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप को अहम हिस्सा बनाया गया है।
- नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर इंटर्नशिप देश-विदेश की प्रमुख कंपनियों, स्टार्टअप और संस्थानों के साथ एमओयू के ज़रिए विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के सुनहरे अवसर दिए जाते हैं। इससे वे इंडस्ट्री की असली जरूरतों को समझते हैं और ग्लोबल बेस्ट प्रेक्टिसेज से रूबरू होते हैं।
- एग्रीकल्चर के स्टूडेंट्स के लिए 8 एकड़ का प्रैक्टिकल फील्ड यहाँ विद्यार्थी फसल उत्पादन, मृदा प्रबंधन, सिंचाई तकनीक, एग्री-टेक नवाचार और ऑर्गेनिक खेती के व्यावहारिक पहलुओं का प्रत्यक्ष अनुभव लेते हैं।
- ऑन-कैंपस फूड प्रोसेसिंग यूनिट कृषि, मैनेजमेंट और कॉमर्स विभाग के विद्यार्थी यहां एग्री-बिजनेस, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सप्लाई चेन और मार्केटिंग स्ट्रेटजी का लाइव अनुभव पाते हैं।
- स्टार्टअप्स और इनोवेशन प्रोजेक्ट्स अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (AIC-RNTU) के तहत विद्यार्थी लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं, समस्याओं के लिए इनोवेटिव समाधान विकसित करते हैं और आंत्रप्रेन्योरशिप की दिशा में कदम बढ़ाते हैं।
- कम्युनिटी-आधारित प्रोजेक्ट्स एनजीओ और सरकारी संस्थाओं के साथ साझेदारी के जरिए विद्यार्थी सामाजिक विकास परियोजनाओं में भी योगदान देते हैं।

प्लेसमेंट सपोर्ट: करियर की मजबूत शुरुआत
RNTU का ट्रेन-टू-हायर मॉडल विद्यार्थियों को न केवल नौकरी दिलाता है बल्कि उन्हें जॉब-रेडी भी बनाता है।
- प्रमुख कंपनियों के साथ जुड़ाव- TCS, Wipro, Tech Mahindra, HDFC Bank, ICICI Prudential, Infosys, Micron, Hexaware, Google, IBM जैसी अग्रणी कंपनियों के साथ कैंपस ड्राइव और वर्चुअल प्लेसमेंट फेयर आयोजित किए जाते हैं।
- स्किल सैटरडे सेशन्स- हर शनिवार को विशेष वर्कशॉप आयोजित की जाती हैं जिसमें इंटरव्यू प्रैक्टिस, सीवी डिजाइन, डिजिटल टूल्स, ईमेल एटिकेट, कम्युनिकेशन स्किल्स और प्रोफेशनल ग्रूमिंग सिखाई जाती है।
- हाई प्लेसमेंट रेट- हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थी आईटी, हेल्थकेयर, एजुकेशन, बैंकिंग और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में एक से अधिक जॉब ऑफर हासिल करते हैं।
स्कॉलरशिप: सपनों को पंख देने की पहल
RNTU का मानना है कि आर्थिक स्थिति कभी भी शिक्षा में बाधा नहीं बननी चाहिए। इसी सोच के साथ यहां विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप दी जाती हैं—
- जाति आधारित स्कॉलरशिप
- शैक्षणिक योग्यता पर आधारित स्कॉलरशिप
- क्षेत्रीय आवश्यकता आधारित स्कॉलरशिप
- और अन्य विशेष सहायता योजनाएं
नवाचार और उद्यमिता का केंद्र
इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और स्कॉलरशिप के साथ-साथ RNTU विद्यार्थियों को खुद का बिजनेस शुरू करने और नवाचार करने के लिए प्रेरित करता है।
- अटल इन्क्यूबेशन सेंटर (AIC)यहां ZYGNOS Technologies Pvt. Ltd., AGRIWA Organics International Pvt. Ltd., Bright Hustle जैसे सफल स्टार्टअप्स कार्यरत हैं, जो विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों क्षेत्रों में उन्नत शोध, प्रयोग और प्रैक्टिकल अनुभव के लिए RNTU के कई विशेष केंद्र कार्यरत हैं।
RNTU में प्रवेश लेने का मतलब है— पहले दिन से करियर की तैयारी, वास्तविक दुनिया का अनुभव,, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवसर, मजबूत नेटवर्क और इंडस्ट्री कनेक्शन।
स्वागत है RNTU में—जहाँ हर धारा एक सागर में समा जाती है, और हर विद्यार्थी अपनी संभावनाओं का क्षितिज खोज लेता है।
रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी से जुड़ें और अपने सपनों के करियर की उड़ान अभी शुरू करें। 2025–26 के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं, आज ही एप्लिकेशन भरें। अधिक जानकारी के लिए देखें-rntu.ac.in